एसआर रघुवंशी, गुना। मध्य प्रदेश के गुना जिले के सराफा बाजार में हुई चोरी का पुलिस ने खुलासा कर दिया है और आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पकड़े गए आरोपियों से पुलिस ने चाेरी का माल बरामद किया है. आरोपियों के खिलाफ के केस दर्ज कर पुलिस पूछताछ कर रही है.

दरअसल, जिले के सराफा बाजार के एक दुकान पर तीन पहले चोर ज्वेलरी देखने के बहाने पहुंचे थे. ज्वेलरी देखने के दौरान दुकान संचालक का ध्यान भटका कर चाेरों ने चेन गायब कर दिया कर दिया था. जब वारदात की जानकारी दुकान संचालक को लगी तो उसके होश उड़ गए. उसने तुरंत इसकी जानकारी पुलिस को दी.

MP News: 2 महीनों से तेंदुआ पालतू मवेशियों का कर रहा शिकार, ग्रामीणों में दहशत का माहौल

पुलिस आरोपियाें के खिलाफ के केस दर्ज कर उनकी तलाश में जुट गई थी. कई सीसीटीवी फुटेज खंगालने के बाद पुलिस ने आज शनिवार को आरोपियों को धर दबोचा. पकड़े गए आरोपियों में महिला-पुरुष हैं. पुलिस इनके कब्जे से चाेरी का माल बरामद कर वारदात में प्रयुक्त कार और बाइक भी जब्त किया है.

MP में महिला अपराध रोकने के लिए मैप तैयार: पुलिस अधिकारियों की IIM के साथ बैठक, कई स्पॉट को किए गए चिन्हित

पुलिस ने बताया कि दोनों आरोपियों को बीनागंज बाईपास के पकड़ा गया है. पूछताछ में जूर्म स्कवीकार किया. जिसके बाद चाेरी का माल उनसे जब्त किया गया. आरोपियों ने उज्जैन और ग्वालियर से भी चोरी की वारदात को अंजाम दिया था. चोरी का माल पुलिस ने जब्त कर लिया है. फिलहाल, पुलिस आरोपियों के खिलाफ कई धाराओं में केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H