एसआर, रघुवंशी, गुना। राम मंदिर में राम लला की प्राण प्रतिष्ठा समारोह हो चुकी है. पूरे देश में जश्न का माहौल है. इस बीच मध्य प्रदेश के गुना कैंट में भाईचारे को अनोखा नजारा देखने को मिला है. जहां मुस्लिम व्यक्ति भगवा धारण कर मंदिर पहुंचे और पूजा अर्चना किया. इसके अलावा उन्होंने सुंदरकांड पाठ भी किया.

राम भक्ति में लीन कांग्रेस: PCC चीफ ने की झरनेश्वर हनुमान मंदिर में पूजा, देश को दी शुभकामनाएं

मुस्लिम समाज के अमजत खान मंसूरी महर्षि वाल्मीकि मंदिर पहुंचकर दर्शन किए. इसके उन्होंने सुंदरकांड का पाठ किया. सभी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की शुभकामनाएं देते अमजद खान ने कहा कि धर्म बाद में है, पहले हम इंसान हैं और इंसानियत सभी में होनी चाहिए. मैं हर मंदिर, गुरुद्वारे जाता हूं. मैं सभी धर्म को समान मानता हूं. अयोध्या में 500 सालों के बाद आज रामलला मंदिर में विराज हो चुके हैं. जाति-धर्म और भेद भाव को खत्म कर सभी के बीच भाईचारा है.

भारत हिंदुओं का देश: IAS नियाज खान बोले- हिंदू धर्म सभी के कल्याण की बात करता है, मुस्लिम समाज से की ये अपील

बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत और उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ की मौजूदगी में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा संपन्न हुई. इस दौरान पीएम ने राम लला को चांदी का छत्र अर्पित किया. शुभ मुहूर्त में सभी धार्मिक अनुष्ठान संपन्न होने के बाद पीएम ने राम लला की पूजा अर्चना की.

अयोध्या में विराजमान हुए रामलला: राज्य मंत्री बोले- पहले इस देश की पहचान एक मकबरे से होती थी अब श्री राम से होगी  

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H