शब्बीर अहमद, भोपाल। पूरे देश भर में आज आजादी की 77वीं वर्षगांठ मनाई गई। वहीं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व पूर्व मंत्री अरुण यादव (Arun Yadav) ने मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के गुना में बीजेपी नेताओं पर शराब दुकान के सामने झंडा फहराने का आरोप लगाया है।

विहिप नेता ने कहा- एक-एक घर में 2-2 बंदूकों के लाइसेंस लो: कुंदन चंद्रावत बोले- हमारी बहन-बेटियों और मंदिरों पर आंख गड़ाई तो छाती में गोली ठोक देंगे

दरअसल, अरुण यादव ने फोटो के साथ ट्वीट करते हुए लिखा कि- सत्ता और शराब के नशे में तिरंगे का सम्मान भी भूले ? वोटों के खातिर पूरे प्रदेश में तिरंगा यात्रा निकाल रहे हैं। गुना में भाजपा नेताओं ने तिरंगे का किया अपमान, शराब दुकान के सामने भाजपा जिलाध्यक्ष धर्मेंद्र सिकरवार, जिला पंचायत अध्यक्ष अरविंद धाकड़, विधायक गोपीलाल जाटव ने ध्वजारोहण किया। क्या यही इनकी राष्ट्र और देशभक्ति है ?

सड़क हादसे में जयस के प्रदेश उपाध्यक्ष की मौत: तेज रफ्तार बोलेरो ने मारी टक्कर, घटना स्थल पर तोड़ा दम, कार्यकर्ताओं ने थाने का किया घेराव

बता दें कि आज स्वतंत्रता दिवस के मौके पर जगह-जगह तिरंगा झंडा फहराया गया। बीजेपी नेताओं ने भी पार्टी कार्यालय में झंडा फहराया। लेकिन गुना में कांग्रेस ने बीजेपी पर शराब दुकान के सामने झंडा फहराने का आरोप लगाया है। हालांकि अभी तक इस मामले में बीजेपी की तरफ से कोई सफाई नहीं दी गई है।

भैरव कुंड में 3 युवक डूबे: 15 अगस्त की छुट्टी पर पार्टी मनाने गए थे, डूबने का लाइव VIDEO भी आया सामने

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus