एसआर रघुवंशी, गुना। मध्य प्रदेश में गुना जिले से बड़ी खबर सामने आई है। जहां अवैध खनन पर कार्रवाई करने गई खनिज विभाग की टीम पर माफियाओं ने हमला कर दिया। उन्होंने टीम पर पत्थर बरसाए और गाड़ी में तोड़फोड़ की। टीम ने किसी तरह भाग कर अपनी जान बचाई। गनीमत रही कि इस हमले को कोई घायल नहीं हुआ।

जानकारी के मुताबिक, यह पूरी घटना बीनागंज पुलिस चौकी के बापचा लहरिया गांव की है। दरअसल, शनिवार को पार्वती नदी किनारे अवैध तरीके से रेत का खनन किया जा रहा था। सूचना मिलते ही खनिज विभाग की टीम मौके पर पहुंची, जिसे देकर माफिया मौके से रफूचक्कर हो गए। टीम ने मौके से एक लोडर जब्त किया।

मौत को मात देकर टक से वापस आया युवक, ऊपर से गुजर गई पूरी ट्रेन, देखें Video

जब टीम लोडर जब्त कर अपने साथ ले जा रही थी, तभी माफियाओं ने टीम को रास्ते में रोक लिया। उन्होंने पुलिसकर्मियों के साथ मारपीट की और पथराव किया। इसके अलावा गाड़ी में तोड़फोड़ की और लोडर को छुड़ाकर ले गए। मामले की गंभीरता को देखते ही टीम समय रहते वहां से भाग निकली। फिलहाल, इस मामले में माफियाओं के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।

व्यापारियों के जुए फड़ पर पुलिस की दबिश: होटल में चल रहा था पार्टी और जुआ, 10 गिरफ्तार

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H