एसआर रघुवंशी, गुना। भारतीय संस्कृति में स्कूल को मंदिर और शिक्षक को गुरु माना जाता है. जब शिक्षक ही बच्चों को धूम्रपान करने की शिक्षा दे तो सुनकर अजीब लगेगा. ऐसा ही मामला मध्य प्रदेश के गुना जिले से सामने आया है. जहां एक सरकारी स्कूल में शिक्षक बच्चों के सामने ही स्मोकिंग कर रहा है. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस मामले में डीईओ ने जांच के आदेश दिए हैं.

जानकारी के अनुसार, यह मामला जिले के हरिपुर शासकीय स्कूल का है. जहां प्राइमरी स्कूल में पदस्थ शिक्षक मोहन लोधी स्कूल में परिसर पर कुर्सी पर बैठकर बच्चों के सामने ही स्मोकिंग करते नजर आ रहे हैं. इसके अलावा स्कूल में चपरासी के होते हुए भी बच्चे परिसर में साफ-सफाई करते नजर आ रहे हैं. शिक्षक का सिगरेट पीते और बच्चों द्वारा सफाई करते हुए वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

ये कैसी सख्ती: जय श्रीराम बोलने और तिलक लगाने पर छात्रों की पिटाई, बजरंग दल और हिंदूवादी संगठन का प्रदर्शन, सुंदरकांड का पाठ कर जताया विरोध 

इस मामले में जिला शिक्षा अधिकारी सीएस सिसोदिया का कहना है कि इस मामले की जांच कराई जाएगी. जांच में जो भी संलग्न पाया जाएगा, उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. गौरतबल है कि कई स्कूल समय पर नहीं खुलते हैं और वहां बच्चों से इस प्रकार काम करवाया जाता है. सरकार शिक्षा पर करोड़ों रुपए खर्च करती है. इसके बाद भी हालत इस प्रकार के हैं.

एक दवाई के दो दाम: डॉक्टर के बताए मेडिकल में 2500 और दूसरे में 500 रुपये, यहां चल रहा गोरखधंधा

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H