भूपेन्द्र भदौरिया, ग्वालियर। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के ग्वालियर (Gwalior) में आज आगरा-मुंबई नेशनल हाईवे (Agra-Mumbai NH) पर भीषण सड़क हादसा हो गया। हादसे में क्रेटा कार में सवार दो युवकों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि तीन अन्य युवक घायल हो गए। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया।

दरअसल, ग्वालियर शहर के सन वैली टाउनशिप में रहने वाले आयुर्वेदिक कॉलेज के प्राचार्य महेश शर्मा के इकलौते पुत्र शिवम शर्मा और गोविंदपुरी निवासी दीप्ति सक्सेना के इकलौते बेटे जयराज की सड़क हादसे में मौत हो गई। बताया जा रहा है जान गवाने वाले दोनों युवक अपने घर के इकलौते चिराग थे। शिवम व जयराज अपने तीन अन्य दोस्तों के साथ किसी दोस्त के माता-पिता की एनिवर्सरी पार्टी में शामिल होने शिरौल थाना क्षेत्र के आगरा-मुंबई नेशनल हाईवे पर स्थित एक होटल में पहुंचे थे। जहां पार्टी अटेंड करने के बाद कार से जब घर लौट रहे थे, तभी गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गई।

कैफे में अनैतिक गतिविधियां! प्रेमी जोड़ों के लिए स्पेशल केबिन बनाने के आरोप, हिन्दू जागरण मंच ने की कार्रवाई की मांग

घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया। जिसमें एक युवक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया तो वहीं दूसरे युवक ने अस्पताल पहुंचने के बाद दम तोड़ दिया। हालांकि घायलों का इलाज जारी है। हादसे की जब जानकारी परिजनों को लगी तो दोनों ही परिवारों की खुशियां मातम में बदल गई। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

जमीन पर कब्जे को लेकर विवाद, Video: दो पक्षों में जमकर चली लाठियां, पुलिस ने किया काउंटर केस दर्ज

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus