कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। मध्यप्रदेश में इन दिनों डेंगू ने कहर मचा रखा है। प्रदेश के कई जिलों में डेंगू के लगातार मरीज मिल रहे हैं। ग्वालियर में डेंगू ने फिर एक मासूम बच्चे की जान ले ली। 6 साल के सौरभ की दिल्ली में इलाज के दौरान डेंगू से मौत हुई है।

MP में रिश्वतखोर पुलिसकर्मी ट्रैप: लोकायुक्त ने चौकी प्रभारी को 20 हजार लेते किया गिरफ्तार, FIR में धारा बढ़ाने के लिए मांगी थी घूस

दरअसल, फोर्ट व्यू कॉलोनी निवासी भूपेंद्र सिंह के 6 साल के मासूम बेटे सौरभ को काफी तेज बुखार आया था ऐसे में उसे इलाज के लिए शहर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां डेंगू की जांच कराई गई तो वह पॉजिटिव आई, कुछ दिनों के इलाज के बाद हालत बिगड़ने पर उसे दिल्ली के निजी अस्पताल में रेफर किया गया जहां उसके लंग्स में काफी पानी भरा हुआ पाया गया, लिहाज इलाज के दौरान डेंगू पीड़ित मासूम सौरभ की मौत हो गई।

एक्शन मोड में CM शिवराज: इस जिले की राशन दुकान का किया औचक निरीक्षण, अधिकारी-कर्मचारियों में मची खलबली

बढ़ता जा रहा डेंगू का प्रकोप

इस सीजन में डेंगू पीड़ित 3 बच्चों की अब तक मौत हो चुकी है। ग्वालियर जिले में डेंगू मरीजों की संख्या 700 के पार पहुंच गई है। हर दिन केस सामने आ रहे हैं। साथ ही डेंगू बुखार की जांच करने वाले लोगों की संख्या भी बढ़ी है। जिला अस्पताल, मेडिकल कॉलेज में बड़ी संख्या में मरीज भर्ती हैं।

वहीं डेंगू को लेकर ग्वालियर कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह का कहना है कि जैसे-जैसे ठंड बढ़ रही है डेंगू के मामलों में पहले से काफी कमी आई है, लेकिन फिर भी लोगों के स्वास्थ्य को देखते हुए नगर निगम और स्वास्थ विभाग लगातार डेंगू से जुड़ी हुई गतिविधियों पर काम कर रहा है।

प्रेम कहानी का दुखद अंत: नवविवाहिता ने प्रेमी के साथ फांसी लगाकर दी जान, इधर सिरफिरे ने नाबालिग को मारा चाकू

बता दें कि कुछ दिन पहले भोपाल में दो सगे भाइयों की डेंगू से संदिग्ध मौत हुई थी। मामले में जेपी अस्पताल के विशेषज्ञों की समिति जांच कर रही है। मलेरिया विभाग ने अस्पतालों से इन दोनों भाइयों के ट्रीटमेंट की पूरी केस हिस्ट्री मांगी है। दोनों भाईयों का एलाइजा टेस्ट नहीं कराया गया था।

MP में डेंगू का डंकः भोपाल में दो भाइयों की मौत, राजधानी में अब तक 624 पॉजिटिव मरीज मिले, डेंगू लार्वा मिलने पर निगम ने 10 लोगों पर लगाया जुर्माना

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus