कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। देश में राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा हासिल कर चुकी आम आदमी पार्टी की नजर अब मध्यप्रदेश पर है। मिशन 2023 के लिए आम आदमी पार्टी ने महारैली और रोड शो का प्लान तैयार किया है, जिसका आगाज एमपी में ग्वालियर से होने जा रहा है। दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ग्वालियर में 25 जून को विधानसभा चुनाव को लेकर चुनावी शंखनाद करेंगे। उनके साथ पंजाब के सीएम भगवंत मान और आम आदमी पार्टी की प्रदेश अध्यक्ष रानी अग्रवाल सहित पार्टी पदाधिकारी मौजूद रहेंगे। इस महारैली में एक लाख से ज्यादा लोगों के शामिल होने की बात कही जा रही है। इसके साथ ही सीएम केजरीवाल का रोड शो भी प्रस्तावित है। अंचल के पार्टी पदाधिकारी और कार्यकर्ता इस महारैली और रोड शो को सफल बनाने के लिए तैयारियों में जुट गए हैं।

सियासतः MP कांग्रेस की बैठक पर गृहमंत्री का तंज, नरोत्तम बोले- आज विस्फोट होने वाला है, कांग्रेसियों के मंत्रालय में एंट्री बयान पर कहा- वल्लभ भवन जनता का

आम आदमी पार्टी की प्रदेश उपाध्यक्ष और प्रदेश प्रवक्ता डॉ रुचि गुप्ता का कहना है कि आगामी 25 जून को एएपी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ग्वालियर दौरे पर आ रहे हैं। एक महारैली का आयोजन होगा, जिसमें एक लाख से ज्यादा लोग शामिल होंगे। इसको लेकर कार्यकर्ताओं और आम लोगो में बड़ा उत्साह है। राज्यसभा सांसद और राष्ट्रीय महामंत्री डॉ संदीप पाठक ने इसकी घोषणा भी कर दी है। सीएम केजरीवाल का ग्वालियर चंबल का यह दौरा बहुत ही खास है, क्योंकि पार्टी का सबसे पहला सर्वे ग्वालियर चंबल से ही आया। यहां की जनता बदलाव चाहती है, ऐसा सर्वे केजरीवाल की टेबल पर पहुंचा है। इसको लेकर केजरीवाल ने ग्वालियर की जमीन से ही विधानसभा चुनाव को लेकर शंखनाद करने का तय किया। ग्वालियर में एक छोटा सा रोड शो भी होगा। ग्वालियर में हो रहे इस कार्यक्रम में ग्वालियर चंबल अंचल के साथ ही प्रदेश के कई इलाकों से पार्टी पदाधिकारी और लोग भी शामिल होंगे।

MP BREAKING: खेत में वायुसेना के हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग, मौके पर पहुंचे जवान, पायलट सुरक्षित

ग्वालियर चंबल अंचल को एमपी की सत्ता की चाबी कहा जाता है। यही वजह है कि कांग्रेस-बीजेपी के साथ ही अब आम आदमी पार्टी भी अंचल में जोर लगा रही है। साल 2018 में हुए विधानसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस ने 34 में से 26 सीटें जीती थी, लेकिन उपचुनाव में हुए फेरबदल के बाद ग्वालियर चंबल अंचल में बीजेपी और कांग्रेस के पास 34 में से 17-17 सीटें हैं और दोनों ही 50-50 की स्थिति में है। यही वजह है कि एक ओर जहां बीजेपी और कांग्रेस अपना दबदबा कायम रखने की कोशिश में लगी हुई है तो वहीं आम आदमी पार्टी भी अंचल के जरिए सत्ता तक पहुंचने रास्ता तलाश रही है।

जबलपुर NIA की कार्रवाई में बड़ा खुलासा: मामूर द्वारा तैयार लोकल ग्रुप ISIS मॉडल पर कर रहा था काम, गृहमंत्री बोले- तीनों आरोपी करते थे मस्जिद में मीटिंग

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus