कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर शहर में बुजुर्ग महिला के साथ लूट करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपी से लूट का माल भी जब्त किया गया है. पकड़े गए आरोपी के खिलाफ पुलिस केस दर्ज कर पूछताछ कर रही है.

दरअसल, यह मामला सिरोल थाना क्षेत्र का है. बताया गया कि 5 फरवरी को मीरा नगर का रहने वाला युवक विनोद तिवारी बुजुर्ग महिला मुन्नी देवी को निमंत्रण के बहाने अपने साथ लेकर गया था और शिरोल हाईवे स्थित एक होटल में ले जाकर वारदात को अंजाम दिया था. आरोपी ने महिला को डरा-धमका कर सोने की अंगूठी और सोने की चेन लूटकर फरार हो गया था.

3 दिन पहले हुई लूट मामले में IG ने किया 30 हजार का इनाम घोषित, इधर व्यापारियों ने पुलिस को दी ये चेतावनी

मामले की गंभीरता से लेते हुए पुलिस वारदात स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले तो एक काले रंग की संदिग्ध स्कूटी नजर आई. जिसके आधार पर पुलिस ने डाउनटाउन के पास स्कूटी को रोककर आरोपी को हिरासत में लिया. सख्ती के पूछताछ करने पर उसने जूर्म कबूल किया. पुलिस ने आरोपी के कब्जे से लूट का चेन बरामद किया है. इसके अलावा पुलिस ने स्कूटी भी जब्त कर किया है.

महिला सरपंच रिश्वत लेते गिरफ्तार: लोकायुक्त ने रंगे हाथों दबोचा, इस काम के बदले मांगी थी 18 हजार की घूस

आरोपी ने बताया कि उसे पैसों की बेहद जरूरत थी, इसलिए उसे वारदात को अंजाम दिया था. पूछताछ करने पर पुलिस को पता लगा कि आरोपी के खिलाफ मुरैना जिले के सिटी कोतवाली और बामोर थाने में डकैती हत्या का प्रयास और मारपीट के आधा दर्जन मामले दर्ज है. फिलहाल, पुलिस अन्य मामले में पूछताछ कर रही है.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H