कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। अग्निवीर भर्ती (Agniveer Recruitment) लिखित परीक्षा 15 जनवरी को मध्यप्रदेश के ग्वालियर (Gwalior) के आर्मी पब्लिक स्कूल (Army Public School) में आयोजित होने जा रही है। लिखित परीक्षा में सिर्फ आज का दिन ही शेष हैं, इसके चलते सेना के अधिकारी तैयारी में लगे हुए हैं। पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी भी इसकी तैयारी में जुटे हैं। लगभग ढाई हजार परीक्षार्थी शामिल होंगे। अधिकतर परीक्षार्थी दूसरे जिलों से आएंगे, इसके चलते आसपास उनके ठहरने और सर्दी से बचाव के लिए अलाव के इंतजाम किए जा रहे हैं।
परीक्षा केंद्र (Exam Center) में प्रवेश 15 जनवरी को सुबह 4 बजे से दिया जाएगा। सुबह 4 बजे से प्रवेश इसलिए दिया जाएगा। क्योंकि गेट पर ही पूरी स्क्रीनिंग (Screening) होगी। परीक्षार्थियों को मास्क (Mask) और सैनिटाइजर (Sanitizer) भी साथ ले जाना होगा। परीक्षा देते समय सभी परीक्षार्थियों को मास्क लगाना ही होगा। इसके अलावा अभ्यर्थियों को किन नियमों का पालन करना है, क्या सावधानी रखनी है, इसकी पूरी जानकारी सेना की ओर से जारी की गई है।
परीक्षा में 14 जिलों के 2488 अभ्यर्थी होंगे शामिल
परीक्षा में 14 जिलों के 2488 अभ्यर्थी शामिल होंगे। सबसे ज्यादा अभ्यर्थी मुरैना (Morena) और सबसे कम अभ्यर्थी अशोकनगर जिले (Ashoknagar) के ग्वालियर में परीक्षा देने आ रहे हैं। बताया जाता है कि गुना (Guna) से शारीरिक प्रवीणता परीक्षा (physical test) में शामिल हुआ एक भी अभ्यर्थी लिखित परीक्षा के लिए चयनित (Selected) नहीं हुआ।
आपको बता दें कि अक्टूबर माह (October) में सागर (Sagar) में अग्निवीर भर्ती रैली आयोजित हुई थी। जिसमें ग्वालियर, श्योपुर, शिवपुरी, भिंड, मुरैना, दतिया, गुना, अशोकनगर, दमोह, सागर, निवाड़ी, टीकमगढ़, पन्ना और छतरपुर के युवक शामिल हुए थे। इसमें चयनित करीब ढाई हजार अभ्यर्थियों को लिखित परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र जारी हुए हैं। इन सभी की परीक्षा एक ही दिन आर्मी पब्लिक स्कूल में होने जा रही है। इतनी अधिक संख्या में एक ही परीक्षा केंद्र पर अभ्यर्थी परीक्षा देंगे। इसके चलते सुरक्षा के विशेष इंतजाम किए गए हैं।
जरुरी दिशा निर्देश
- परीक्षा केंद्र CCTV कैमरे के दायरे में होगा। साथ ही ड्रोन से भी निगरानी की जाएगी। क्योंकि अग्निपथ स्कीम लांच होने के बाद सबसे ज्यादा विरोध ग्वालियर में हुआ था। पुलिस भी तैनात रहेगी।
- परीक्षार्थियों को Admit card, आधार कार्ड रखना होगा। सेना की ओर से जारी निर्देश में अभ्यर्थियों को क्लीन शेव (Clean Shaven) में परीक्षा केंद्र में आने के लिए कहा गया है। जिससे फोटो (Photo) से मिलान में परेशानी न हो।
- बायोमेट्रिक सत्यापन के बाद ही परीक्षा केंद्र में प्रवेश मिलेगा। अगर कोई अभ्यर्थी बिना biometric सत्यापन के परीक्षा केंद्र में पहुंचेगा, तो उम्मीदवारी स्वत: ही रद्द कर दी जाएगी।
- परीक्षा केंद्र में किताब (Book), नोट्स (Notes), लिखित सामग्री, मोबाइल (Mobile), इलेक्ट्रॉनिक (Electronics) उपकरण वर्जित रहेंगे।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक