कमल वर्मा, ग्वालियर। लोकसभा चुनाव में अधिक से अधिक मतदाताओं की भागीदारी के उद्देश्य को लेकर ग्वालियर शहर के हृदय स्थल महाराज बाड़ा से विशाल मशाल यात्रा निकली गई। जिसमें कलेक्टर रुचिका चौहान और एसपी धर्मवीर सिंह एक दर्जन से अधिक महाविद्यालयों के स्टूडेंट्स, CRPF, जिला पुलिस बल के जवान, जागरूक नागरिक और अधिकारी-कर्मचारी शामिल हुए।
मतदाता जागरूकता अभियान के तहत निकली मशाल यात्रा महाराज बाड़ा से शुरू हुई और सराफा बाजार, गश्त का ताजिया, डीडवाना ओली, राम मंदिर, पाटनकर बाजार और दौलतगंज से होकर गुजरी। इस यात्रा के माध्यम से व्यवपारियों, रहवासियों और खरीददारी करने आए लोगों को मतदान करने के लिए प्रेरित किया गया।
कलेक्टर और एसपी भी पूरी मशाल यात्रा में करीब 1 किलोमीटर से अधिक पैदल चले। मशाल यात्रा का समापन महाराज बाड़ा पर ही हुआ। इस अवसर पर कलेक्टर ने महाराज बाड़े पर बड़ी संख्या में मौजूद लोगों को 7 मई को मतदान केंद्र पहुंचकर लोकतंत्र की मजबूती के लिए मतदान करने की शपथ दिलाई।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक