कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। ग्वालियर के महल गांव में घायल अवस्था में मिले युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई। इसके बाद परिजनों ने पड़ोसियों पर गंभीर आरोप लगाते हुए यूनिवर्सिटी चौराहे पर शव रखकर जाम लगा दिया। जो चार घंटे तक चला। बाद में आश्वासन के बाद परिजनों ने जाम खोला। पुलिस ने एक आरोपी को हिरासत में लिया है।

दरअसल, 2 मई को महल गांव के रहने वाले बलराम बाथम को पड़ोस में रहने वाले 4 लोग अपने साथ कलेक्ट्रेट पहाड़ी के पीछे ले गए थे। कुछ देर बाद बलराम के घर वालों को सूचना मिली कि वह लहूलुहान घायल हालत में वहां पड़ा हुआ है। परिजन मौके पर पहुंचे और उसे अस्पताल में भर्ती कराया। लेकिन शुक्रवार को इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। पुलिस द्वारा मामले में एक्सीडेंट का मामला दर्ज करने पर बलराम के परिजनों ने यूनिवर्सिटी चौराहे पर शव रखकर चक्काजाम कर दिया, जो लगभग 4 घंटे तक चला। जिसके चलते शहर भर में जाम के हालात बन गए। यूनिवर्सिटी थाना पुलिस के साथ आसपास के आधा दर्जन से ज्यादा पुलिस थानों की फोर्स मौके पर पहुंची। साथ ही पुलिस के आला अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और मोर्चा संभाला। सूचना मिलने पर कांग्रेस विधायक सतीश सिकरवार के भाई पूर्व विधायक सतपाल सिंह सिकरवार और कैबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त मुन्नालाल गोयल भी मौके पर पहुंचे और परिजनों के साथ बातचीत की।

शादी समारोह में चोरी, VIDEO: फोटो खिंचवाने में बिजी थी दुल्हन की मां, चोर ने गहनों से भरा बैग किया पार

परिजनों ने आरोप लगाया कि पुलिस ने हत्या के मामले में एक्सीडेंट का मुकदमा दर्ज किया है, जबकि उनके द्वारा पड़ोस में रहने वाले प्रीतम, मोतीराम, बंटी और जीतेंद्र पर हत्या किए जाने का शक जाहिर किया गया था। उसके बावजूद पुलिस मामला दर्ज नहीं कर रही है। परिजन मांग पर अड़े हुए थे। बाद में पुलिस ने उन्हें आश्वासन दिया कि आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया जाएगा। आश्वासन के बाद परिजनों ने जाम खोला। मौके पर पहुंचे बीज निगम के अध्यक्ष मुन्नालाल गोयल ने भी पीड़ित परिवार को हर संभव मदद शासन स्तर पर नियमानुसार दिलाने का आश्वासन दिया। वहीं कांग्रेस विधायक के भाई ने आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने की मांग की।

मुरैना गोलीकांड को लेकर DGP नाराज: अधिकारियों से मांगी विस्तृत रिपोर्ट, आरोपियों और रिश्तेदारों के शस्त्र लाइसेंस निरस्त करने के दिए निर्देश, इधर कांग्रेस MLA ने CM से मांगा इस्तीफा

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus