कर्ण मिश्रा, ग्वालियर/ मोसीम तड़वी, बुरहानपुर। मध्यप्रदेश के ग्वालियर में एयरफोर्स जवान ने खुद को गोली मारकर खुदकुशी कर ली। एयरफोर्स स्टेशन पर बीती रात संतरी जसवंत सिंह उर्फ जसमुंदा नाम के जवान ने खुद को गोली मार ली, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। घटना कि जानकारी तब लगी जब ड्यूटी बदली के लिए पहुंचे जवान ने उसे वॉच टॉवर की सीढ़ी पर मृत पाया। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराने के साथ आगे की जांच शुरू कर दी है। आत्महत्या के पीछे क्या कारण रहा यह अभी स्पष्ट नहीं हो सका है।

BJP-कांग्रेस में छिड़ा सोशल मीडिया वॉर: MP में राहुल की यात्रा की एंट्री के साथ दिख रहा 2023 चुनाव का ट्रेलर, दोनों दल के IT और मीडिया सेल सक्रिय

दरअसल, महाराजपुरा थाना क्षेत्र अंतर्गत महाराजपुरा एयरफोर्स स्टेशन में पंजाब के रहने वाले जसवंत उर्फ जसमुंदा सिंह संतरी के पद पर कार्यरत थे। एयर फोर्स स्टेशन के वॉच टावर पर वह रात्रि ड्यूटी में थे। ड्यूटी समय पूरा होने पर जब दूसरा संतरी ब्रजेश चार्ज लेने पहुंचा, तब जसवंत वहां मृत हालात में वॉच टॉवर की सीढ़ी पड़ा था। पास ही उसकी राइफल भी थी। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है। ऐसे में पुलिस ने शव को निगरानी में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए रवाना किया। साथ ही मृतक के परिवार को पंजाब में सूचना दी। फिलहाल पुलिस आत्महत्या के साथ ही अन्य तकनीकी बिंदुओं के आधार पर मामले की जांच में जुटी हुई है।

MP: बजट से पहले AG ने सरकार को फिर किया आगाह, वित्तीय गड़बड़ी को लेकर भेजी 17 पेज की रिपोर्ट

युवक ने की आत्महत्या

इधर, बुरहानपुर की इंदिरा कॉलोनी में एक युवक ने फासी के फंदे पर लटककर अपनी जान दे दी। परिजनों ने बताया कि मृतक राहुल को कुछ युवक धमकियां दे रहे थे, जिसके चलते वह डिप्रेशन में चला गया था और उसने यह कदम उठा लिया। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।

बिना इजाजत IGNTU के हॉस्टल में घुसी खाकी: नाराज छात्रों ने पुलिस टीम को घेरा, SI ने लिखित में मांगी माफी, लेटर पढ़कर सुनाने का VIDEO VIRAL

पुलिस अधीक्षक कुमार ने कहा कि इस मामले में मर्ग कायम कर लिया गया है और आगे इन्वेस्टिगेशन की जा रही है। जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

MP का मिनी गोवा: हनुवंतिया टापू सजकर तैयार, कल मंत्री उषा ठाकुर करेंगी सातवें जल महोत्सव का शुभारंभ, कई राज्य से पहुंचे पर्यटक

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus