सतीश दुबे, डबरा (ग्वालियर) मध्य प्रदेश केग्वालियर जिले के भितरवार में एक किसान के साथ लूट की कोशिश करने का मामला सामने आया है। लेकिन किसान की सूझबूझ से न सिर्फ रुपए बचे, बल्कि आरोपी भी पुलिस की गिरफ्त में आ गया। घटना भितरवार के मुख्य बाजार में घटी। किसान के बैग में साढ़े तीन लाख रुपए थे। फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ में जुटी हुई है।
BIG BREAKING: अक्षय बम होंगे गिरफ्तार? कोर्ट ने जारी किया गिरफ्तारी वारंट
मिली जानकारी के अनुसार भितरवार अनुविभाग के अंतर्गत आने वाले ग्राम मस्तूरा निवासी 44 वर्षीय नरेंद्र पुत्र भवानी जाट ने आज केनरा बैंक की भितरवार शाखा से किसान क्रेडिट कार्ड से एक लाख 71 हजार रुपए निकाले, तो वहीं उनके बड़े भाई अरविंद जाट ने अपनी स्टेट बैंक की केसीसी से 1 लाख 80 हजार रुपए निकाले। जिसके बाद नरेंद्र अपनी ऑल्टो कार क्रमांक एमपी 09सीबी 6641 को लेकर जिसमें उसके साथ उनके मित्र सुनील पाल भी थे, बाजार आ गए।
नहाते समय बनाया अश्लील वीडियो: फिर 6 साल तक किया दुष्कर्म, फरार आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस
सुनील को किराने का कुछ सामान लेना था, इसलिए वह गाड़ी से उतर कर चला गया और नरेंद्र गाड़ी में बैठा रहा। तभी एक लड़का आया जिसने गाड़ी के पीछे की तरफ टायर जोड़ने वाला सिलोचन ट्यूब डालकर आग लगा दी। आग लगती देख लोग चिल्लाए तो हड़बड़ी में नरेंद्र बैग को गाड़ी में छोड़कर बाहर आ गया। सुनील सहित अन्य लोग भी दौड़े तभी देखा कि एक युवक जिसकी उम्र लगभग 17 से 18 वर्ष बताई जा रही है।वह पैसों का बैग लेकर भागने लगा। सुनील ने उसे पकड़ लिया। हंगामे के बाद पुलिस मौके पर पहुंची तो युवक को लेकर थाने पहुंच गई।
कुख्यात इनामी बदमाश की मां ने किया सुसाइड, हाईप्रोफाइल हत्याकांड मामले से जुड़े थे तार
नरेंद्र ने बताया कि उसकी जेब की तलाशी लेने पर उसकी जेब से सुलोचन ट्यूब और माचिस मिली है। जिससे स्पष्ट हो गया कि उसने ही आग लगाई थी। नरेंद्र ने बताया कि मेरे साथ पूर्व में 10 मार्च 2022 को भी इस तरह की घटना घटित हो चुकी है। यह घटना पूर्व की घटना से मेल खाती हुई दिखाई दे रही है। आरोपी से पूछताछ की जाएगी तो और भी जानकारी हाथ लगेगी। बताया जा रहा है कि युवक का एक और साथी था, जो मोटरसाइकिल पर सवार था। घटनाक्रम देख वो मौके से फरार हो गया। फिलहाल पुलिस पकड़े गए युवक से पूछताछ करने में जुटी हुई है।
इस संबंध में भितरवार थाना प्रभारी अतुल सोलंकी का कहना है कि किसान के साथ लूट की वारदात करने की कोशिश करने वाला युवक पकड़ में आया है। वह नाबालिग है, इसका एक साथी फरार है। वह राजगढ़ जिले का निवासी है। उसकी गिरफ्तारी के लिए टीम भेजी जा रही है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H