सतीश दुबे, डबरा(ग्वालियर)  विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर आज ग्वालियर लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी भारत सिंह कुशवाहा के चुनावी प्रचार के लिए डबरा पहुंचे। उन्होंने शहर के एनडी ग्रैंड होटल में व्यापारी संगठन के लोगों की एक बैठक ली। इस दौरान तोमर ने कहा कि इस बार पूरे देश में मोदी लहर है, और मध्य प्रदेश में भी बीजेपी पूरी 29 सीटें जीतेगी।       

PCC चीफ के बयान पर सीएम मोहन का पलटवार: कहा- जो अपने पक्ष के प्रत्याशी को बचा नहीं पाए, वो अब दूसरों पर कीचड़ उछाल रहे

वहीं मीडिया से चर्चा के दौरान तोमर ने कहा कि यदि कांग्रेस इस बार का लोकसभा चुनाव जीत रही होती तो उनके नेता पार्टी छोड़-छोड़ कर क्यों भाग रहे होते। अभी हाल ही में इंदौर से कांग्रेस के लोकसभा प्रत्याशी अक्षय कांति बम ने अपना नामांकन वापस लिया है, रामनिवास रावत भी कांग्रेस छोड़कर बीजेपी ज्वाइन कर चुके हैं, रामसेवक बाबूजी के सुपुत्र भी आज कांग्रेस छोड़कर भाजपा ज्वाइन कर गए हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस लगातार रसातल में जा रही है। यह बयान उन्होंने कांग्रेस के उस बयान पर पलटवार करते हुए दिया है जिसमें कांग्रेस नेता कह रहे है कि देश में हुए दो चरण के मतदान के बाद भाजपा की अबकी बार 400 पार की पोल खुल चुकी है और भाजपा के नेता घबराए हुए हैं।

सिंधिया के लिए चुनावी मैदान में उतरी उमा भारती: कहा- मैं हिमालय से वोट मांगने आई हूं, राम आ गए, अब रामराज आना बाकी

दरअसल आज डबरा गल्ला व्यापार एसोसिएशन के अध्यक्ष मुन्नालाल गुप्ता के नेतृत्व में शहर के एन डी ग्रांड होटल में विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर ने शहर के व्यापारियों की बैठक ली। जिसमें उन्होंने ग्वालियर से भाजपा उम्मीदवार भारत सिंह कुशवाहा के पक्ष में मतदान करने की अपील करते हुए कहा है कि यह चुनाव देश के भविष्य का चुनाव है, साथ ही उन्होंने कहा है कि मैं पद पर रहूं ना रहूं पर आपके शहर के विकास की गारंटी मैं लेता हूं। 

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H