कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। मध्यप्रदेश के ग्वालियर (Gwalior) की क्राइम ब्रांच पुलिस ने एटीएम (ATM) लूटने वाली शातिर अंतरराज्यीय गैंग का मास्टरमाइंड गिरफ्तार किया है। शातिर बदमाश से 8 लाख रुपये नगदी के साथ गैस कटर मशीन भी बरामद हुई है। पूछताछ में ग्वालियर की दो, मुरैना की एक और दिल्ली की एक एटीएम लूट की वारदात का खुलासा हुआ है। पकड़े गए मास्टरमाइंड ने तिहाड़ जेल में हरियाणा की मेवाती गैंग के साथ मिलकर एटीएम लूटने की योजना बनाई थी। ग्वालियर के दो एटीएम गैस कटर से काटकर 50 लाख रुपये कैश लूटे थे। पुलिस 3 दिन का रिमांड लेकर आरोपी से पूछताछ करेगी।
दरअसल बीती 11 और 12 जनवरी की दरमियानी रात शहर के मुरार और शब्द प्रताप आश्रम एरिया में एसबीआई (SBI) के दो एटीएम को कार सवार पांच अज्ञात बदमाशों ने गैस कटर की मदद से कांटा और उसमें रखी नकदी 50 लाख रुपये लूट लिए थे। सफेद रंग की लग्जरी कार के जरिये पांच बदमाशों ने ग्वालियर के बाद मुरैना (Morena) में भी एक एटीएम को लूटा और फिर फरार हो गए। बदमाशों की धरपकड़ के लिए ग्वालियर पुलिस की 6 टीमें राजस्थान (Rajasthan) उत्तरप्रदेश (Uttar Pradesh), हरियाणा (Haryana) सहित अन्य राज्यों में डेरा जमा कर उनकी तलाश में जुटी हुई थी।
हरियाणा की मेवाती गैंग का हाथ
इसी बीच पुलिस इन्वेस्टिगेशन (Investigation) के दौरान यह बात सामने आई कि लूट की इस घटना में हरियाणा की मेवाती गैंग का हाथ है। जिसकी रेकी और प्लानिंग का काम राजस्थान धौलपुर जिले (Dholpur) के रहने वाले यशवीर गुर्जर नाम के बदमाश ने किया था। यशवीर 7 साल ग्वालियर में रहा है ऐसे में उसने एटीएम लूटने की फुलप्रूफ प्लानिंग तैयार की और वारदात को अंजाम दिया। पुलिस ने यशवीर को पकड़ने योजना बनाई और धौलपुर स्थित उसके घर से धर दबोचा।
तिहाड़ जेल में हुई थी मुलाकात
पकड़े जाने के बाद पूछताछ में उसने पुलिस को बताया कि तिहाड़ जेल (Tihar Jail) में हरियाणा की मेवाती गैंग (Mewati Gang) जो गैस कटर से एटीएम काटकर लूटने का काम करती है उनसे मुलाकात हुई। वहां ग्वालियर में एटीएम लूटने की योजना भी बनाई। जैसे ही वह जेल से बाहर आया तो ग्वालियर में लूटे गए दोनों एटीएम पर रेकी के बाद हरियाणा की मेवाती गैंग को बुलाया और वारदात को अंजाम दिया। लूटी गई रकम को बाकायदा गैंग के सभी पांचों लोगों में बांटा गया था। ऐसे में पकड़े गए मास्टरमाइंड से हिस्से में आये 10 लाख में से 8 लाख नगद बरामद किए गए हैं।
ATM में चोरी: पहले CCTV कैमरे पर किया स्प्रे, फिर गैस कटर से काटकर चुरा लिए 8 लाख रुपए, देखिए VIDEO
यशवीर गुर्जर पर 25 से अधिक मामले हैं दर्ज
ग्वालियर एसएसपी अमित सांघी (SSP Amit Sanghi) ने बताया कि यशवीर गुर्जर पर 25 से ज्यादा गंभीर अपराध दर्ज हैं। वह तिहाड़ जेल में तीन बार रह चुका है, साथ ही ग्वालियर में भी उसके ऊपर अलग-अलग थानों में 3 मामले दर्ज हैं। पूछताछ में उसने यह भी बताया है कि एटीएम लूटने के दौरान जिस कार का उपयोग किया करते थे उसके लिए वह 25 से ज्यादा फर्जी नंबर प्लेट साथ में रखते थे। ताकि समय-समय पर पुलिस को गुमराह करने के लिए उसे बदला जा सके।
दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने 2 आरोपी को किया था गिरफ्तार
फिलहाल 2 दिन पूर्व दिल्ली पुलिस (Delhi Police) की स्पेशल सेल (Special Cell) एटीएम लूट कांड में शामिल दो आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है। वहीं मास्टरमाइंड को ग्वालियर क्राइम ब्रांच (Crime Branch) पुलिस ने पकड़ा है। अभी वारदात में शामिल मेवाती गैंग के 2 सदस्य फरार है। जिनकी तलाश के लिए टीम लगातार दबिश दे रही है। पुलिस को उम्मीद है कि पकड़े गए मास्टरमाइंड से ग्वालियर शहर की पुरानी एटीएम लूट सहित आसपास के जिलों की अन्य वारदातों का खुलासा होने की संभावना है।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक