कपिल मिश्रा, शिवपुरी। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के शिवपुरी (Shivpuri) जिले में एटीएम (ATM) में चोरी का मामला सामने आया है। बीती रात चोरों ने गैस कटर से एटीएम मशीन को कोटकर लाखों रुपए चोरी कर फरार हो गया। घटना का सीसीटीवी (CCTV) फुटेज भी सामने आया है। शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

मध्य प्रदेश में 26% बढ़ा करप्शन: एक साल में 279 सरकारी अधिकारी-कर्मचारी ट्रैप, नायब तहसीलदार, CEO-SDO समेत कई रिश्वत लेते पकड़ाए, भ्रष्टाचार पर कब लगेगा लगाम

वारदात शिवपुरी जिले के कोलारस थाना क्षेत्र के लुकवासा कस्बे का है। बुधवार-गुरुवार की दरमियानी रात चोरों ने एटीएम को निशाना बनाते हुए मशीन में रखे लाखों रुपए चोरी लूट कर चंपत हो गए। एटीएम से लाखों की चोरी की भनक लुकवासा चौकी पुलिस को सुबह लगी। घटना का एक वीडियो भी सामने आया है।

चाइना मांझा बनी जी का जंजालः MP में एक शख्स की नाक कटी, रासुका की कार्रवाई के बाद भी बिक्री जारी

वीडियो में एक नकाबपोश चोर आता है और सीसीटीवी पर स्प्रे कर देता है। इसके बाद चोर गैस कटर के जरिए एटीएम मशीन को काटकर मशीन में रखे आठ लाख चालीस हजार रुपए लेकर फरार हो गया। पुलिस चोर का सुराग लगाने के प्रयास में जुटी हुई है। एसएसपी राजेश सिंह चंदेल ने बताया कि चोर की तलाश की जा रही है। जल्द ही इस मामले को झुलसा लिया जाएगा।

स्कूल से लौट रही छात्रा से छेड़छाड़: लिफ्ट देने के बहाने बाइक पर बैठाया, फिर जंगल में ले जाकर की दरिंदगी की कोशिश

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus