कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। देश में पहली बार भाजपा को सरकार में लाने वाले अटल बिहारी वाजपेई की पुण्यतिथि पर स्थानीय भाजपा नेता उनको भूल गए। आज अटल जी की चौथी पुण्यतिथि के मौके पर स्थानीय BJP का कोई नेता अटल जी को पुष्पांजलि देने पैतृक निवास नहीं पहुंचा, जबकि कांग्रेस MLA-कांग्रेस महापौर समेत सैंकड़ों लोगों ने अटल जी के घर पहुंचकर उन्हें पुष्पांजलि दी। BJP के रवैए से अटल जी की भतीजी कांति मिश्रा की आंखें भर आईं।
प्रेमी जोड़े ने चुनी मौत: ट्रेन के आगे कूदकर की आत्महत्या, आपस में थे रिश्तेदार
अटल जी की भतीजी ने कही ये बात
देश में भारतीय जनता पार्टी की पहली सरकार देने वाले भारतरत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई की आज चौथी पुण्यतिथि है। इस मौके पर देशभर में अटल जी को याद किया गया। लेकिन ग्वालियर में BJP ने अटल जी को भुला दिया। कमल सिंग का बाग में अटल जी का पैतृक निवास है, जहां हर साल अटल जी पुण्यतिथि पर पुष्पांजलि होती है, लेकिन आज सुबह BJP ने पुष्पांजलि तक का आयोजन नहीं रखा। न ही स्थानीय BJP का कोई नेता अटल जी को पुष्पांजलि देने नहीं पहुंचा। ये देख अटल जी की भतीजी कांति मिश्रा की आंखें भर आईं। कांति ने कहा कि BJP के नेताओं को शर्म आनी चाहिए, अटल जी के नाम पर वोट लेते है , लेकिन उनको पुष्पांजलि देने के लिए समय नहीं है।
कांग्रेस ने बीजेपी नेताओं पर बोला हमला
उधर कांग्रेस के जिला अध्यक्ष, MLA, महापौर सहित कई नेता अटल जी के पैतृक निवास पहुंचककर उन्हें पुष्पांजलि अर्पित की। इस दौरान कांग्रेस MLA सतीश सिकरवार ने कहा कि अटल जी BJP, कांग्रेस नहीं सबके नेता थे। अटल जी को लोग दल से हटकर दिल से प्यार करते हैं। BJP जिनके नाम से फलीफूली उसने अटल जी को भुला दिया।
कांग्रेस नेताओं द्वारा पुष्पांजलि देने के बाद BJP नेताओं की खुली नींद
इधर, कांग्रेसियों का अटल जी के निवास पर पुष्पांजलि देने के लिए पहुंचने का सिलसिला शुरू हुआ तो स्थानीय BJP नेताओं की नींद खुली। BJP की तरफ से आज शाम को श्रद्धांजलि कार्यक्रम का मैसेज जारी किया गया। जबकि BJP हर साल सुबह 9 बजे पुष्पांजलि सभा का आयोजन करती थी। इस मसले में BJP सांसद विवेक शेजवलकर ने सफाई देते हुए कहा कि अटल जी भाजपा के ही नहीं सबके नेता हैं, BJP आज शाम को श्रद्धाजलि कार्यक्रम करेगी। अटल जी को भुलाने वाली कोई बात नहीं है। इस पर राजनीति नहीं होना चाहिए।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक