मध्यप्रदेश में भारी बारिश के बाद सभी नदी नाले उफान पर है। प्रदेश की राजधानी सहित कई जिलों के बांधों के गेट खोल दिए गए हैं। वहीं भारी बारिश के चलते निचली बस्तियां जलमग्न हो गई है। कई गांवों का संपर्क जिला मुख्यालयों से टूट गए हैं।

अमृतांशी जोशी, भोपाल। भारी बारिश के अलर्ट के बीच सीएम शिवराज ने कहा कि लगातार बारिश होने के कारण बरगी, बारना, तवा डैम के गेट खोलने के कारण नर्मदा नदी का जल स्तर बढ़ा है। हमारे प्रयास हैं कि हम डैम से रेगुलेटेड कर पानी छोड़ रहे हैं जिससे कोई अप्रिय स्थिति ना बने। जल स्तर बढ़ने और लगातार बारिश के कारण नर्मदा नदी के केचमेंट एरिया के जिलों को अलर्ट किया गया है।

बता दें कि राजधानी भोपाल में पिछले 24 घंटे से तेज बारिश जारी है। बारिश के बीच कलियासोत डैम के नौ गेट खोले गए हैं। सीएम ने भी प्रदेश के डैम को लेकर अलर्ट जारी किया है। पानी के बहाव को देखते हुए निचली बस्तियों में अलर्ट जारी किया गया है। इधर बारिश की स्थिति पर गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि -SDRF की टीमें सभी जगह सक्रियता से कार्य कर रही हैं।सभी जगह अलर्ट जारी कर दिए गए हैं। एसडीईआरएफ की टीम ने देवास में 150 लोगों, सीहोर में 8 बच्चों, सोनकच्छ में पेड़ पर फंसे 2 लोग, रतलाम के सैलाना से और प्रदेश के अन्य जिलों से भी रेस्क्यू किया है।तीन दिन से लगातार हो रही बारिश से कई इलाके जलमग्न हो गए है। अयोध्या बाईपास से कोच फैक्ट्री जाने वाली सड़क बाधित हो गई है। रास्ते में बनी पुलिया के ऊपर से बारिश का पानी बह रहा है।

कुमार इंदर,जबलपुर। नर्मदा नदी रौद्र रूप में आई है। नदी किनारे बनी दुकानें डूब गई है। सड़क तक पहुंचा नर्मदा नदी का पानी। बरगी डैम खोलने से जल स्तर बढ़ा है। अलर्ट के बाद भी लोग घाट पर पहुंच रहे है। लोग जान जोखिम में डालकर अभी भी सेल्फी ले रहे हैं। पुलिस की बेरेकेडिंग के बाद भी लोग नहीं मान रहे है।

हर्षराज गुप्ता खरगोन। जिले में ओंकारेश्वर बांध के 16 गेट खोलने के बाद बड़वाह स्थित नर्मदा नदी का जल स्तर बढ़ाने लगा है। सोमवार की देर शाम साई मंदिर तक पानी पहुंच गया था। पुलिस और प्रशासन अलर्ट मोड़ पर आ गया है। नावघाट खेड़ी से निचले स्तर की दुकाने खाली करा ली गई है। नर्मदा किनारे गोताखोर और पुलिस तैनात कर दी गई है। प्रशासन ने नावघाट खेड़ी सहित नर्मदा किनारे निचली बस्तियों और गांवो में मुनादी करा दी है। बरगी डेम से पानी छोडने के बाद ओंकारेश्वर बांध में भी पानी का जल स्तर बढ गया है। अब ओंकारेश्वर बांध से लगातार पानी छोड़ा जा रहा है।

बताया जा रहा है की सोमवार को नर्मदा में जल प्रवाह 8100 क्यूसेक किया गया है। यही कारण है कि शाम को नर्मदा के जल स्तर में तेजी से वृद्धि हुई। मोरटक्का पुल पर नर्मदा का जल स्तर फिलहाल 159.940 दर्ज किया गया है। खतरे के निशान से नर्मदा अभी नीचे है। साई मंदिर तक पानी आ जाने और घाट के जलमग्न हो जाने के बाद इन्दौर से यज्ञोपवीत संस्कार कराने पहुंचे करीब 30 लोगों को नर्मदा किनारे टिन शेड में फंसे लोगों को नाविकों को नाव से बहार निकाला। प्रशासन ने अब हाई अलर्ट जारी कर दिया है। नाव पर पूर्ण प्रतिबंध हो सकता है।

कुंडालिया के 8 गेट खुले
मनीष मारू आगर मालवा। आगर मालवा और राजगढ़ जिले की सीमा पर बने कुंडालिया डेम के 11 में से 8 गेट खोले गये हैं। 24 घंटे से हो रही बारिश के चलते कुंडालिया डैम का जलस्तर बढ़ने के कारण डेम के 8 गेट खोले गए हैं निचली बस्तियों में अलर्ट जारी किया गया है, वहीं क्षेत्र के नलखेड़ा स्थित प्रसिद्ध मां बगलामुखी माता मंदिर जाने का मार्ग पुलिया पर पानी आने की वजह से कल रात से ही बंद है।

इन्द्रपाल सिंह इटारसी, नर्मदापुरम। भारी बारिश के कारण और डैम से लगातार छोड़े जा रहे पानी के कारण तेजी से बढ़ रहा नर्मदा का जलस्तर। डेंजर अलार्म लेवल से 1 फीट ऊपर बह रही नर्मदा सेठानी घाट पर 965 फ़ीट हुआ लेवल। तवा डेम लेवल मेंटेन होने तक भोपाल नागपुर नेशनल हाइवे बंद रहेगा। बाढ़ राहत शिविर और डिस्ट्रिक रिस्पॉन्स टीम तैनात है।

संजय सागर डैम के आठ गेट खोले गए
संदीप शर्मा, विदिशा। भारी बारिश के चलते विदिशा जिले के शमशाबाद क्षेत्र में स्थित संजय सागर डैम लबालब है।
निचली बस्तियों में प्रशासन ने अलर्ट जारी किया है। प्रशासन की टीम निचली बस्तियों में लगातार नजर बनाए हुए हैं।

नैनपुर में पुल क्षतिग्रस्त, सिवनी – नैनपुर आवागमन बाधित
दीपक ताम्रकार, मंडला।
जिले में विगत 3 दिनों से हो रही तेज बारिश के चलते नर्मदा नदी सहित उसकी सहायक नदियां अपने उफान पर है। पुल और पुलिया जलमग्न है। मंडला सिवनी राष्ट्रीय राज्यमार्ग विगत दो दिनों से बंद है। नैनपुर के पास थावर नदी पर बना छोटा पुल के ऊपर की परतें उखड गई है जिससे पुल में बड़े गड्ढे हो गए हैं। पुलिस ने सुरक्षा की दृष्टि से पुल के नजदीक किसी भी वाहन चालकों को जाने नहीं दे रही है। वहीं बड़ा पुल अब तक बन कर तैयार नहीं हो पाया है।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus