कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। 13 लोगों की जान लेने वाली खूनी बस को कोर्ट तलब किया गया। इस दौरान ऐतिहासिक क्षण देखने को मिला। ग्वालियर न्यायालयीन इतिहास में पहली बार ऐसा मौका आया जब कोर्ट रूम में डाइस पर बैठे न्यायाधीश उठे और बाहर कैंपस में मौजूद बस के बाहर अपना कोर्ट रूम खोल दिया।
ममता कुलकर्णी के महामंडलेश्वर बनने पर एक्ट्रेस दिव्यंका त्रिपाठी ने दिया बड़ा बयान, बोलीं- मैं उनकी रिश्तेदार होती तो…
दरअसल, यह मामला 4 साल पहले 23 मार्च 2021 का है। जहां पुरानी छावनी थाना क्षेत्र में चमन पार्क के पास बस-ऑटो की भिडंत के दौरान ऑटो में सवार आंगनवाड़ी केंन्द्रो में खाना बनाने वाली 12 महिलाएं और ऑटो चालक की मौत हो गई थी। यह बस मुरैना की तरफ से ग्वालियर आ रही थी। जबकि ऑटो में सवार महिलाएं मुरैना की ओर जा रही थीं। इसी मामले में ग्वालियर जिला न्यायालय में आज सुनवाई हुई। लेकिन यह सुनवाई ग्वालियर के न्यायलय के इतिहास में दर्ज हो गई।
भाई-बहन ने की आत्महत्या: इस हालत में मिला दोनों का शव, 5 दिन पहले युवक की हुई थी शादी
कोर्ट के आदेश पर आज शनिवार टक्कर मारने वाली बस को तलब किया गया था, ताकि स्वतंत्र साक्षी इसकी पहचान कर सकें। इस दौरान कोर्ट रूम में बैठे न्यायाधीश अपनी डाइस से उठकर कोर्ट परिसर के ग्राउंड में मौजूद बस के सामने पहुंचे और वहां अपनी टेबल लगाकर कोर्ट की सुनवाई को आगे बढ़ाया।इस दौरान स्वतंत्र साक्षी ने बस में हादसे के दौरान आए हुए डेंट के आधार पर उसकी पहचान की।
सरपंच पति की कोर्ट में पिटाई: रेप पीड़िता बोली- “मेरा जीवन क्यों बर्बाद किया?” VIP गाड़ी से लेकर पहुंची थी पुलिस
बस की शिनाख्ती के बाद कोर्ट ने मामले को अगली सुनवाई के लिए नियत किया। गौरतलब है कि तत्कालीन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इन महिलाओं की मौत पर दुख जताते हुए सभी मृतकों के लिए चार-चार लाख रुपए के मुआवजे की घोषणा की थी।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक