कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर में बीड़ी चुराने का एक अनोखा चोरी का मामला सामने आया है। जिसके बाद व्यापारियों ने चोरी करने वाले चोरों को पकड़कर पुलिस के हवाले किया है। चोरों ने एक दुकान से दुकानदार को चकमा देते हुए बीड़ी के बंडल से भरा कार्टून चुराया था। जिसका सीसीटीवी फुटेज और व्यापारियों के द्वारा चोरों को पकड़ने का वीडियो भी सामने आया है। वहीं पुलिस ने चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी हैं।

दरअसल, ग्वालियर के मुरार थाना क्षेत्र के घासमंडी में रहने वाले प्रतीक जैन की किराने की दुकान है। रात के समय उनकी दुकान पर दो लोग पहुंचे और एक ने उनसे गुटखा मांगा। जब दुकानदार गुटखा का पाउच दे रहा था, तभी दूसरे चोर ने दुकान के बाहर रखा बीड़ी के बंडल से भरा कार्टून चोरी कर वहां से रफू चक्कर हो गया। उन्होंने बाहर निकलकर जैसे ही देखा तो चोर भाग चुका था।

ये भी पढ़ें: पत्थर से सिर कुचलकर युवती की हत्या मामलाः हत्यारे का सुराग नहीं लगा पाई पुलिस, सीसीटीवी फुटेज में मुंबई रवाना होते आया नजर

तत्काल सीसीटीवी की मदद से अपने साथियों के साथ रूट ट्रेक करते हुए चोरों को पकड़ लिया और उसे पुलिस के हवाले कर दिया। पूछताछ में सामने आया है कि एक चोर का नाम राजेश कुशवाह है, जो कि रामदास घाटी क्षेत्र का रहने वाला है। पुलिस ने उसके साथी छोटे खान को भी गिरफ्तार कर लिया जो कि ग्राम भौरी थाना चीनोर का रहने वाला है। दोनों ने मिलकर ही चोरी की थी। फिलहाल दोनों के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज कर लिया है। आरोपियों से पूछताछ कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

ये भी पढ़ें: आदमी है या जल्लाद? पत्नी और बुआ पर पेट्रोल डालकर लगाई आग, बुरी तरह झुलसीं

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H