कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। ग्वालियर में महिला सूबेदार से अभद्रता और धमकी देने वाले ऑटोमोबाइल कारोबारी मुकेश अग्रवाल ने अपनी गलती मान ली है। कारोबारी ने नियम के तहत अब भारी भरकम जुर्माना भी भर दिया है। बिना संवैधानिक पद के गाड़ी पर लगे हूटर को हटाने के साथ चालान भरने के लिए महिला सूबेदार सोनम पाराशर ने गाड़ी को रोका था। कारोबारी मुकेश अग्रवाल ने महिला सूबेदार सोनम पाराशर को धमकी दी थी कि “ना चालान कटवाऊंगा- ना हूटर हटाऊंगा, एसपी को मेरी गाड़ी का नंबर दे दो”

‘न हूटर हटेगा-न चालान कटवाऊंगा’: कारोबारी ने महिला SI से की अभद्रता, कहा- SP को बता दो मेरी गाड़ी का नंबर, Video Viral

ग्वालियर में बीते दिनों शहर के ऑटोमोबाइल कारोबारी मुकेश अग्रवाल ने महिला सूबेदार सोनम पाराशर के साथ अभद्रता और धमकी दी थी। सोनम पाराशर ने शहर के विवेकानंद चौराहे पर आदर्श आचार संहिता के दौरान लगाई गई चेकिंग के समय ऑटोमोबाइल कारोबारी मुकेश अग्रवाल की लग्जरी कार को रोका था। कार पर बिना किसी संवैधानिक पद के हूटर लगा होने पर महिला सूबेदार सोनम पाराशर ने कारोबारी मुकेश अग्रवाल को हूटर हटाने के साथ ही नियम विरुद्ध हूटर लगाने पर चालान भरने के लिए कहा था। लेकिन कारोबारी ने अपना रौब झाड़ते हुए महिला सूबेदार सोनम पाराशर से अभद्रता करना शुरू कर दी थी जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। ग्वालियर रेंज आईजी अरविंद सक्सेना के निर्देश पर कारोबारी मुकेश अग्रवाल पर कोर्ट चालान करने के साथ उनकी गाड़ी को जब्त कर लिया गया था। साथ ही ओवर स्पीडिंग के चार ई चालान भी कारोबारी को भेजे गए थे

Bhojshala Survey: धार भोजशाला में 11 वें दिन का सर्वे शुरू, आज सुप्रीम कोर्ट में  होगी सुनवाई

पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई के बाद मुकेश अग्रवाल खुद झांसी रोड ट्रैफिक थाने पहुंचे,जहां उन्होंने नियम विरुद्ध हूटर लगाने पर 3 हजार, ड्यूटी पर मौजूद पुलिस अधिकारी के आदेश की अवहेलना करने पर 2 हजार और चार बार ओवर स्पीडिंग कार के ई-चालान 4 हजार रुपये कुल 9 हजार रुपये का जुर्माना भरा है। खास बात यह है कि शहर के बड़े ऑटोमोबाइल कारोबारी मुकेश अग्रवाल पर की गई सख्त कार्रवाई के बाद अब शहर के कई स्वयंभू VVIP भी अलर्ट हो गए है, और उनके द्वारा अपनी गाड़ियों से हूटर और कांच पर चढ़ी ब्लैक फिल्म को हटाना शुरू कर दिया गया है। 

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H