कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। मध्यप्रदेश के ग्वालियर (Gwalior) शहर में चेन लूट (chain snatching) की वारदात शुरू हो गई है। बाइक सवार बदमाशों ने इंदरगंज इलाके में पति के साथ पैदल जा रही महिला के गले से डेढ़ लाख रुपये कीमत की चेन लूट ली। लूट की ये घटना CCTV में कैद हो गई थी। पुलिस ने कुछ ही घंटों में दोनों आरोपियों को दबोच लिया। इधर जिले में कोरोना का एक और मरीज मिला है। अवैध हथियारों के साथ पकड़ाया नाबालिग कोरोना पॉजिटिव (Corona positive) निकला है।

दिनदहाड़े लूट

सिरोल इलाके में रहने वाले दीपक सिंह अपनी पत्नी के साथ इंदरगंज (Indarganj) में पैदल जा रहे थे। इसी दौरान सामने बाइक सवार लुटेरों ने उनकी पत्नी के गले से सोने की चेन खींच ली। घटना के बाद पति पत्नी ने इंदरगंज थाने में शिकायत की गई। पुलिस ने घटनास्थल के आसपास लगे CCTV के फुटेज खंगाले। CCTV मोटरसाइकिल के नंबर के आधार पर आरोपी की पहचान कर ली। कुछ ही देर में पुलिस ने दोनों लुटेरों को दबोच लिया। यह दोनों बदमाश गोल पहाड़िया इलाके के रहने वाले हैं। पुलिस ने दोनों के पास से चेन बरामद कर ली है, फिलहाल दोनों के अपराधिक रिकॉर्ड को खंगालने के लिए पुलिस पूछताछ कर रही है।

Gwalior में आयकर विभाग का छापा: प्रॉपर्टी और सराफा कारोबारी के ठिकानों पर तीसरे दिन भी कार्रवाई जारी, अब तक 40 करोड़ से अधिक की टैक्स चोरी पकड़ी

कोरोना का एक और मरीज मिला

ग्वालियर में कोरोना का एक और मरीज़ सामने आया है। अवैध हथियार (illegal weapon) के साथ पकड़ाया नाबालिग कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। बहोड़ापुर पुलिस ने 17 साल के नाबालिग को गिरफ्तार किया था। जिसके बाद उसका मेडिकल कराया गया। इस दौरान नाबालिग कोविड टेस्ट में पॉजिटिव निकला। फिलहाल नाबालिग को बाल संप्रेषण गृह में आइसोलेट किया गया गया है। वहीं मंगलवार को 74 वर्षीय वृद्धा कोरोना कोरोना पॉजिटिव पाई गई थी। जिसकी हालत अब स्थिर बताई गई है।

ग्वालियर नगर निगम बजट: महापौर ने पेश किया 2128 करोड़ रुपए का बजट, अमृत योजना के लिए 812, पीएम आवास के लिए 396 करोड़, जानिए बजट में और क्या है खास

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus