कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। मध्यप्रदेश के ग्वालियर (Gwalior) में एक बिल्डर (Builder) से 20 लाख रुपये की ठगी (cheating) का मामला सामने आया है। जहां बिल्डर प्रताम सिंह तोमर से पीडब्ल्यूडी के प्रमुख सचिव के नाम पर ठगी की गई। ठग ने बिल्डर को भतीजे का एक्सीडेंट होने का हवाला देकर रुपए मांगे। बिल्डर से बिहार के एक खाते में रुपए ट्रांसफर कराया। फिलहाल पीड़ित की शिकायत पर क्राइम ब्रांच ने मामला दर्ज कर तलाश की शुरू कर दी है।

दरअसल, बहोड़ापुर के विनय नगर इलाके में रहने वाले प्रताप सिंह तोमर कंस्ट्रक्शन कंपनी चलाते हैं, वह पीडब्ल्यूडी के ठेकेदार भी है। 21 अप्रैल को उनके पास ग्वालियर में रहे पीडब्ल्यूडी के कार्यपालन यंत्री प्रदीप अष्टपुत्रे का फोन आया अष्टपुत्रे अभी निलंबित चल रहे हैं। अष्टपुत्रे ने उनसे कहा कि पीडब्ल्यूडी के प्रिंसिपल सेक्रेटरी सुखबीर सिंह बात करना चाहते हैं। अष्टपुत्रे ने ही ठेकेदार को वह नंबर दिया, लेकिन जब उस नंबर पर ठेकेदार ने फोन किया तो कॉल उठाने वाले ने खुद को प्रिंसिपल सेक्रेटरी बताया और कहा कि उनके चाचा के बेटे का एक्सीडेंट हो गया है, इलाज के लिए 10 लाख रुपए की जरूरत है। वह रुपए वापस कर देंगे प्रिंसिपल सेक्रेटरी के नाम से कॉल आया था इसलिए ठेकेदार ने बताए गए खाते में 10 लाख रुपए आरटीजीएस कर दिए, कुछ देर बाद जब दोबारा कॉल आया तो इस बार प्रिंसिपल सेक्रेटरी के नाम से बात कर रहे हैं।

Depalpur Road Accident: अज्ञात वाहन की टक्कर से युवक की मौत, दो महिलाएं गंभीर, इंदौर रेफर

ठग ने 10 लाख रुपए और मांगे, उसे भी ठेकेदार ने आरटीजीएस कर दिए, लेकिन ठग ने रुपये लौटाने की बात कही थी ऐसे में जब रात हो गई और ठेकेदार ने उसी नंबर पर कॉल किया तो वह नंबर बंद आया और बैंक में संपर्क किया तो पता चला कि वह बैंक अकाउंट नंबर बिहार का था इसके बाद ठेकेदार ने ठगी की शिकायत क्राइम ब्रांच में की। क्राइम ब्रांच टीम ने तुरंत खाते को फ्रीज करवाया, जिससे ठेकेदार के 10 लाख रुपए ट्रांसफर होने से रुक गए, लेकिन 10 लाख रुपए ठग ने निकाल लिए, पुलिस ने बैंक अकाउंट डिटेल और फोन नंबर के आधार पर ठगों की तलाश शुरू कर दी है।

MP में आज से चरमरा सकती है स्वास्थ्य व्यवस्था: प्रदेश के 10 हजार से भी अधिक डॉक्टर्स करेंगे आंदोलन, मांग पूरी नहीं होने पर 3 मई से अनिश्चितकालीन हड़ताल

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus