भूपेंद्र भदौरिया, ग्वालियर। मध्यप्रदेश के ग्वालियर शहर में आज नगर निगम मदाखलत अमला फुटकर व्यापारियों के सब्जी के ठेले और दुकानों को हटाने पहुंचा। निगम के कर्मचारियों ने सब्जी का ठेला पलटा दिया और सड़कों पर सब्जियां फेंक दी। जिसके बाद निगम कर्मचारियों और सब्जी विक्रेताओं के बीच झड़प हो गई। आरोप है कि आए दिन कर्मचारी पैसों की मांग करते है। सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची और मामले को शांत कराया।
दरअसल, पूरा मामला शहर के इंदरगंज थाना अंतर्गत अचलेश्वर मंदिर रोड का है, यहां आज सुबह निगम अमला सब्जी के ठेले और दुकानों को हटाने पहुंचा था। इस दौरान सब्जी विक्रेताओं का निगम के कर्मचारियों ने सब्जी का ठेला पलटा दिया और सड़कों पर सब्जियां फेक दी। जिससे नाराज विक्रेताओं और कमचारियों के बीच झड़प हो गई। इस बीच नाराज ठेले वालो ने नगर निगम मुर्दाबाद के जमकर नारे लगाए।
ठेले वालों का कहना है कि स्थानीय कांग्रेस विधायक के कहने पर अचलेश्वर मंदिर रोड पर 10 बजे तक ठेले लगाए जाते हैं। इसके बाद भी निगम लगातार पैसे की मांग कर रहा है। पैसे नहीं देने पर कार्रवाई की धमकी भी दी जाती है। अब देखना होगा कि पुलिस इस मामले में क्या कार्रवाई करती है। या फिर ऐसे ही फुटकर व्यापारियों से पैसों की मांग होते रहेगी।
एमपी में वाहन चालक ध्यान दे: आज से हेलमेट और सीट बेल्ट नहीं लगाया तो खैर नहीं, पढ़िए पूरी खबर
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक