कर्ण मिश्रा ग्वालियर। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh) ने शुक्रवार को ग्वालियर (Gwalior) को 200 करोड़ रुपये के विकास कार्यों की सौगात दी है। इसके साथ ही सीएम ने पांच बड़ी घोषणाएं की है। कुलैथ में प्राचीन भगवान जगन्नाथ रथयात्रा और मेले (Kuleth Mela) को सरकारी तौर पर मानने का ऐलान किया। कुलैथ में सीएम राइज स्कूल (CM Rise School) बनाने की घोषणा की। वहीं ग्वालियर ग्रामीण इलाके के विकास के लिए “पुरानी छावनी” को नई तहसील बनाने का भी ऐलान किया है।

तिघरा में आयोजित विकास यात्रा (Vikas Yatra) में आए सीएम शिवराज सिंह ग्रामीण विधानसभा को 185 करोड़ से ज्यादा के विकास कार्यों सौगात दी। मुख्यमंत्री ने क्षेत्रीय विधायक उद्यानिकी मंत्री भारत सिंह कुशवाह (Bharat Singh Kushwah), केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर (Narendra Singh Tomar) के साथ विकास कार्यो का भूमिपूजन किया, रिमोट के जरिये विकास कार्यो की सौगात दी।

पं. प्रदीप मिश्रा के कुबेश्वर धाम में हाल बेहाल: श्रद्धालुओं को हुई अव्यवस्थाओं पर मानव अधिकार आयोग ने लिया संज्ञान, कलेक्टर-एसपी से मांगा जवाब

इन विकास कार्यों की दी सौगात

  • 68.19 करोड़ की राशि से ग्वालियर जिले के पैहसारी, ककेटो बांध से रायपुर बांध, गिरवाई बांध, वीरपुर बांध, मामा का बांध, हनुमान बांध तक सुदृढ़ीकरण, पुनरुद्धार और आधुनिकीकरण का कार्य होगा।
  • 58.97 करोड़ राशि से वाटर प्लांट तिघरा, साड़ा क्षेत्र की 18 ग्राम पंचायतों के 28 गांव में पेयजल योजना के तहत फिल्टर पानी प्लांट लगाया जाएगा।
  • 39.62 करोड़ की राशि से कुलैथ में सीएम राइज स्कूल का निर्माण कार्य।
  • 17.73 करोड़ की राशि से तिघरा जलाशय में ग्राउटिंग और बटरेस का निर्माण, साथ ही अंडर वाटर पॉइंटिंग का कार्य।
  • 1.04 करोड़ की राशि से महेश्वरा तालाब का सुदृढ़ीकरण कार्य।
  • ग्वालियर विधानसभा में 13 करोड़ के स्पोर्ट कॉम्प्लेक्स और मलगढा- चार शहर का नाका की सड़क का भूमिपूजन किया।

इसके साथ ही सीएम शिवराज ने मंत्री भारत सिंह की मांग पर ग्वालियर ग्रामीण विधानसभा में नई तहसील बनाने की घोषणा की है। “पुरानी छावनी” नाम से अब नई तहसील बनेगी। साथ ही मुख्यमंत्री ने कहा कि कुलैथ गांव में हर साल निकलने वाली जगन्नाथ यात्रा और मेले को सरकारी तौर पर राज्य स्तर पर मानने का एलान किया है। सीएम ने कुलैथ में सर्व साधन संपन्न सीएम राइज स्कूल खोलने की घोषणा की।

MP में मंत्री के OSD के ‘रिश्वतकांड’ का AUDIO VIRAL: संजय जैन को किया निलंबित, मोहन यादव ने दिए जांच के निर्देश

उन्होनें कहा आश्वस्त करता हूं कि हमारे पास पैसे की कमी नहीं है। 28 गांव में 60 लाख की लागत से पाइप लाइन बिछाई जाएगी और घर-घर में पानी पहुंचेगा। तिघरा का पानी के सीपेज को रोकने के लिए 17 करोड़ की लागत से काम कराए जाएंगे। तो वहीं बांधों को भरने के लिए 63 करोड़ से काम कराए जा रहे हैं।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus