कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। मध्य प्रदेश युवाकांग्रेस के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष मितेंद्र दर्शन सिंह पदभार ग्रहण करने के बाद आज अपने गृह नगर ग्वालियर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने कहा कि हम न्याय का संदेश लेकर युवाओं के बीच जा रहे हैं। हम युवाओं को बता रहे हैं कि हमारी सरकार आई तो हम सबसे पहले अग्निवीर स्कीम को खत्म कर उन्हें परमानेंट नियुक्ति देंगे,हम युवाओं को रिक्त पड़ी सरकारी संस्थानों में नौकरियां देंगे।
पति के अवैध संबंध से परेशान पत्नी ने लगाई फांसी: हाथ पर लिखा सुसाइड नोट, फिर फंदे पर झूली
वहीं मितेन्द्र ने ग्वालियर में उनके ऊपर FIR दर्ज होने पर कहा कि बीजेपी एक युवा ओबीसी चेहरे को युवा कांग्रेस का प्रदेश अध्यक्ष बनाए जाने से घबरा गई है, इसलिए उनके ऊपर इस तरह की कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने भाजपा की तुलना रावण से की, उन्होंने कहा कि बीजेपी को घमंड बहुत अधिक है। घमंड में ही रावण का पतन हुआ था और अब बीजेपी का पतन होना शुरू हो गया।
MP की चुनावी बिसात: लोकसभा चुनाव प्रचार का थमा शोर, पहले चरण की 6 सीटों पर 88 प्रत्याशी मैदान में, जानिए किसकी किससे होगी टक्कर..?
मितेंद्र सिंह ने कहा कि बीजेपी जिस तरह से कांग्रेस के लोगों को अपनी पार्टी में शामिल कर रही है, उससे उनकी पार्टी में ही उल्टा असंतोष पनप गया है। इसका खामियांजा बीजेपी को भुगतना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि बीजेपी राम को भी नहीं मानती आज रामनवमी है हम राम को मानने वाले हैं उनके आदर्शों पर चलते हैं। हम संविधान की तरह सबको जोड़ने की सोचते हैं जबकि भाजपा सबको तोड़ने की सोचती है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक