कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। मध्यप्रदेश के ग्वालियर में बीते कुछ दिनों से थमी अतिक्रमण हटाओ मुहिम एक बार फिर तेज हो गई है। सेवा नगर से किला गेट तक मंगलवार को निगम प्रशासन के बुलडोजर ने अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरू की। इस दौरान कुछ अतिक्रमणकारी महिलाओं और महिला पुलिसकर्मियों के बीच हाथापाई की तस्वीर भी देखने को मिली।
इसके साथ ही प्रशासन से धर्मशाला के सामने बने अतिक्रमण को हटाने के लिए मोहलत ना मिलने पर भी जबरदस्त हंगामा देखने को मिला। यहां एक अधेड़ ने गुस्से में आकर पुलिस प्रशासन के अधिकारियों के ऊपर पत्थर फेंकने की कोशिश की। आसपास के लोगों ने उसे काबू में लिया।
गौरतलब है कि बीते दिनों प्रशासन की अतिक्रमण हटाओ मुहिम के खिलाफ कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के जबरदस्त विरोध के साथ ही स्थानीय रहवासियों की मांग को देखते हुए प्रशासन ने अतिक्रमणकारियों को कुछ दिनों की मोहलत को दी थी, ताकि वह खुद ही अतिक्रमण को हटा ले, लेकिन लंबा वक्त बीतने के बाद भी जब काफी हद तक अतिक्रमण नहीं हटा तो प्रशासन ने तीन जेसीबी लगाकर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई तेज कर दी है।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक