कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। एमपी में NHM स्टाफ नर्स भर्ती परीक्षा पेपर लीक मामले के आठों आरोपियों को पुलिस ने बुधवार को कोर्ट में पेश किया, इस दौरान पुलिस ने कोर्ट से 3 आरोपियों की 5 दिन की रिमांड मांगी है। ताकि रैकेट से जुड़ी ज्यादा से ज्यादा जानकारियां जुटाई जा सके। लेकिन कोर्ट ने आरोपियों को 2 दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा। क्राइम ब्रान्च के CSP ऋषिकेश मीना ने बताया कि जिन तीन आरोपियों की कोर्ट से रिमांड मांगी गई थी उनसे बहुत कुछ खुलासे होने की संभावना है। आगे जरूरत पड़ने पर कोर्ट में रिमांड बढ़ाने की एप्लीकेशन दी जाएगी।
दरअसल, कल ग्वालियर पुलिस ने सटाफ नर्स भर्ती परीक्षा के पेपर लीक करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया था। पुलिस ने इस मामले में आठ आरोपियों को गिरफ्तार किया है। हालांकि गिरोह का मास्टरमाइंड फरार है। इस मामले में एसएसपी अमित सांघी का कहना है कि पकड़े गए गिरोह से 39 मोबाइल फोन जब्त हुए थे, उनके डाटा रिट्रीवाल के साथ फॉरेंसिक जांच शुरू कराई गई है। मुख्य आरोपी जो कि प्रयागराज का रहने वाला है, उसी ने पकड़े गए प्रयागराज के एक आरोपी को मोबाइल पर कथित लीक पेपर भेजा था। लेकिन मोबाइल जब्ती से पहले वो डिलीट मिला है। हालांकि उसका प्रिंट घटनास्थल से बरामद किया जा चुका है। ऐसे में प्रयागराज का रहने वाला मुख्य आरोपी के पकड़े जाने के बाद इस रैकेट से जुड़ी कई अन्य कड़ियां बेनकाब हो सकेगी। इस बड़े रैकेट का पर्दाफाश पूरी तरह से करने के लिए एक विशेष टीम बनाई गई है, जिसमें 20 से 22 अधिकारी काम कर रहे हैं। वही क्राइम ब्रांच अलग से इस पर जांच में जुटी हुई है। पकड़ में आए ग्रुप के सभी सदस्यों से डोजियर भी भरवाया जा रहा है, ताकि यह पता लगाया जा सके कि इनका आपस में क्या लिंकेज है। परीक्षार्थियों को रैकेट के संपर्क में लाने के लिए लोकल लेवल पर क्या और लोग भी काम कर रहे थे, इसकी जानकारी भी हासिल हो सकेगी। पुलिस जल्द से जल्द पेपर लीक करने वाले मुख्य जड़ तक पहुंचेगी। इस पर तेजी से काम किया जा रहा है।
वहीं पेपर लीक मामले में परीक्षा आयोजित कराने वाली ठेका कंपनी का अभी तक क्या रोल सामने निकल कर आया है। इसको लेकर एसएसपी का कहना है कि गिरोह के मुख्य सरगना के पकड़े जाने के बाद ही यह स्पष्ट हो सकेगा कि उसको यह पेपर किसने दिया था। उसके बाद ही कोई बात की पुष्टि की जा सकती है। मुख्य सरगना के पकड़े जाने के बाद कई सवालों के जवाब मिलेंगे, जिनमें पेपर लीक कराने के पीछे मुख्य जड़ कौन है?, ठेका कंपनी का कितना इंवॉल्वमेंट है? वहीं ओरिजिनल पेपर से लीक हुए पेपर के मिलान को लेकर एसएसपी का कहना है कि जो पेपर क्राइम ब्रांच की टीम को मौके से बरामद हुआ था, उसकी जांच के लिए आज उसे भेजा जा रहा है, साथ ही इस बात की भी जानकारी जुटाई जाएगी कि पहली पाली और दूसरी पाली में आयोजित होने वाली परीक्षा के दौरान कितने प्रश्नों को उस लीक पेपर में शामिल किया गया था।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक