सतीश दुबे, डबरा। मध्य प्रदेश के ग्वालियर शहर में स्थित दि ग्वालियर शुगर कंपनी लिमिटेड पर फिर एक बार प्रशासन ने कार्रवाई की है। प्रशासन ने शुगर मिल को सील कर दिया है। जुर्माना नहीं भरने के पर हाईकोर्ट के निर्देश पर यह कार्रवाई की है।

शहर के डबरा में बंद पड़ी दि ग्वालियर शुगर कंपनी को सील कर दिया गया है। दरसअल, 2012 में प्रशासन ने कंपनी पर साढ़े तीन करोड़ का जुर्माना लगाया था। कंपनी की ओर से जुर्माना नहीं भरा गया। इसके बाद तीन बार कपंनी को नोटिस भी दिया गया। लेकिन कंपनी ने नोटिस का कोई जबाव नहीं दिया गया।

बकरियां ढूंढने पर खुश हुए मंत्री, थाना प्रभारी को किया सम्मानित

नोटिस का जवाब नहीं देने पर हाईकोर्ट ने इस मामले में संज्ञान लेते हुए कार्रवाई के निर्देश दिए। जिस पर प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए शुगर मिल को सील कर दिया है। इसके अलावा कंपनी के शहर में स्तिथ 35 बीघा जमीन और बैंक खाते सहित कार्यालय को भी सील किया गया है। इस कार्रवाई को एसडीएम ,तहसीलदार ने राजस्व टीम और पुलिस ने अंजाम दिया है।

युवती की आत्महत्या मामले में फंसे भाजपा नेता: युवक कांग्रेस ने थाने में किया प्रदर्शन, केस दर्ज करने की मांग

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H