सतीश दुबे, डबरा (ग्वालियर)। मध्य प्रदेश के ग्वालियर शहर के डबरा में पानी और सड़कों की समस्या को लेकर कांग्रेस विधायक सुरेश राजे और कार्यकर्ता धरना प्रदर्शन किया। इस दौरान स्थानीय प्रशासन और भाजपा नेताओं पर जमकर कांग्रेसी बरसे। उन्होंने 7 दिन का अल्टीमेटम देकर अघोषित बिजली कटौती, और पानी की समस्या का समाधान सहित शहर की सड़कों को दुरुस्त करने के लिए चेतावनी दी है। वहीं मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नाम पर तहसीलदार विनीत गोयल को ज्ञापन भी सौंपा गया।
शहर के अग्रसेन चौराहे पर डबरा शहरी और ग्रामीण क्षेत्र में हो रही लगातार मेंटिनेश के नाम पर अघोषित बिजली कटौती और पानी सप्लाई सहित खुदी पड़ी सड़कों को लेकर सोमवार को कांग्रेस ने धरना प्रदर्शन किया। इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ता सहित क्षेत्रीय विधायक सुरेश राजे मौजूद रहे। विधायक ने क्षेत्रीय अधिकारियों को लेकर कहा कि अधिकारी भाजपा शासन काल में निरंकुश हो चुके है।
विधायक ने कहा कि अगर 7 दिन के अंदर सुधार नहीं हुआ तो हम उग्र आंदोलन करेंगे और यह आंदोलन नगर पालिका, बिजली कार्यालय और सिविल अस्पताल परिसर में भी स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर किया जाएगा। इस दौरान उन्होंने डबरा से क्षेत्रीय भाजपा नेता पूर्व मंत्री इमरती देवी पर भी निशाना साधा और कहा कि उनके 15 साल के कार्यकाल में भी कोई सुधार नहीं हुआ। मैं दिन रात क्षेत्र के विकाश के लिए प्रयासरत हूं।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक