सतीश दुबे, डबरा (ग्वालियर)। मध्य प्रदेश के ग्वालियर में सुलभ कॉम्प्लेक्स के केयर टेकर को सुविधा शुल्क मांगना भारी पड़ गया। दो लोगों ने केयर टेकर और उसके नाबालिग बेटे की हॉकी स्टिक की जमकर पिटाई कर दी। केयर टेकर की शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है।

दरअसल, यह घटना डबरा सिटी थाने क्षेत्र का है। जहां सिविल अस्पताल के पास स्थित सुलभ कॉम्प्लेक्स के केयर टेकर ने गुरमीत सिंह सरदार और प्रीतम सिंह सरदार निवासी डबरा ने सुलभ इस्तेमाल करने के बाद सुविधा शुल्क मांगा, लेकिन उन्होंने पैसे नहीं दिया और केयर टेकर धर्मेंद्र कुमार और उसके नाबालिग बेटे के साथ गाली गलौज कर मारपीट की।

नाबालिग छात्रा से छेड़खानी का मामला: हाईकोर्ट ने आरोपी को अनोखी शर्त पर दी जमानत, जानकर आप भी रह जाएंगे हैरान 

इसके अलावा उन्होंने जान से मारने की धमकी भी दी। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 323, 294, 506 और 34 के तहत केस दर्ज कर लिया है। वहीं एक आरोपी को पुलिस ने धर दबोचा है। वहीं दूसरे की तलाश जारी है।

Shahdol News: पुलिस ने खेत से बरामद किया चोरी का माल, ऐसे-ऐसे सामान मिले कि पुलिसकर्मियों के उड़े होश

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H