कर्ण मिश्रा,ग्वालियर। मध्यप्रदेश के ग्वालियर में अपनी जमीन बताकर फर्जी रजिस्ट्री करने वाली गैंग के चार लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. दूसरों की जमीन दिखाकर गिरोह के 5 लोग पिता पुत्र और एक दूसरे के रिश्तेदार बनकर फर्जी रजिस्ट्री करते थे. गैंग के लोगों ने एक प्रॉपर्टी कारोबारी को सस्ती जमीन बताकर 60 लाख रुपए में सौदा किया था और 38 लाख रुपए एडवांस ले लिए थे. जब कारोबारी जमीन पर कब्जा करने पहुंचा, तब जमीन का असली मालिक सामने आया. तब इस धोखाधड़ी का पता चला. जिसकी शिकायत प्रॉपर्टी कारोबारी ने थाने में की है. पुलिस ने 5 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है.

दरअसल जिला मुरैना निवासी रामस्वरूप तोमर प्रॉपटी कारोबारी है और अशोक तिवारी के साथ पार्टनरशिप में जमीन खरीदने व बेचने का काम करते हैं. उनके इस काम में साभाराम गुर्जर और उनका बेटा आकाश गुर्जर दलाली का काम करते हैं. कुछ समय पूर्व आकाश और साभाराम उनके पास आए और बताया कि एक सस्ती जमीन का सौदा आया है और जमीन मौके की है. इस पर वह जमीन देखने के लिए भदरौली आए जमीन की अच्छी लोकेशन होने पर वह सौदा के लिए तैयार हुए. आकाश व साभाराम ने उन्हें जमीन के मालिक विजय राम और उनके बेटे प्रमोद धोनी से मिलवाया जमीन का सौदा 60 लाख रुपए में हुआ था.

मरे लोगों के घर भी नहीं छोड़ रहे चोर: मृतकों की तेरहवीं करने गांव गया परिवार, तो ताला तोड़कर हाथ साफ कर गए चोर

इसके बाद उन्होंने एडवांस 38 लाख रुपए नगद और चेक के माध्यम से दे दिए. रजिस्ट्री के बाद जब वह जमीन पर कब्जा लेने पहुंचे, तभी दो युवक आए और बताया कि यह जमीन उनकी है. जब उन्होंने रजिस्ट्री कराने की बात कही, तो युवकों ने बताया कि इस जमीन के मालिक विजयराम और प्रमोद हैं. इसका पता चलते ही उनके पैरों तले जमीन निकल गई. मामला समझ में आते ही थाने पहुंचे और मामले की शिकायत की. पुलिस ने इस मामले में तत्काल कार्रवाई करते हुए आकाश गुर्जर, प्रमोद कुशवाह, विकास गोस्वामी, लीलाधर शाक्य को पकड़ लिया. जबकि मामले का खुलासा होने का पता चलते ही साभाराम गुर्जर फरार हो गया है.

नवविवाहिता से गैंगरेप: लिफ्ट देने के बहाने वहसी दरिंदों ने बनाया हवस का शिकार, पुलिस ने 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर निकाला जुलूस   

पुलिस ने पूछताछ की तो खुलासा हुआ कि लीलाधर शाक्य को विजयराम बनाया और प्रमोद कुशवाह को उसका बेटा प्रमोद प्रजापति बनाया गया था. प्रमोद ने ही फर्जी आईडी तैयार की थी. जबकि विकास ने भदरौली में जमीन तलाशी थी. फिलहाल पुलिस ने पांचों आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. जबकि एक फरार आरोपी की तलाश शुरू कर दी है.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus