कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। मध्यप्रदेश के ग्वालियर (Gwalior) में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) के दौरे से एक दिन पहले कांग्रेस (Congress) को बड़ा झटका लगा है। दरअसल, जिला पंचायत सदस्य शिवराज सिंह यादव (District Panchayat member Shivraj Singh Yadav) ने कांग्रेस से इस्तीफा (Resignation) दे दिया है। उनके साथ 14 सरपंच, 8 जनपद सदस्यों ने भी कांग्रेस पार्टी छोड़ दी है।

जिला पंचायत शिवराज सिंह यादव ने युकां प्रदेश अध्यक्ष विक्रांत भूरिया को इस्तीफा भेजा है। कल ग्वालियर में सीएम शिवराज सिंह के कार्यक्रम में एक हजार से अधिक कार्यकर्ताओं के साथ भारतीय जनता पार्टी (BJP) में शामिल होने की संभावना है। शिवराज यादव ने इस्तीफे में अपने पिता पप्पन यादव के साथ युवाओं के साथ पक्षपात पूर्ण राजनीति का भी आरोप लगाया है।

MP में PDS पर सियासत: कांग्रेस ने प्लास्टिक चावल होने का किया दावा, CM शिवराज बोले- अंधे को सच नहीं दिखता, खाद्य अधिकारी ने कहा- कुछ लोग भ्रम फैला रहे

शिवराज सिंह यादव

बता दें कि जिला पंचायत शिवराज सिंह यादव ग्वालियर ग्रामीण (Gwalior Rural) का बड़ा चेहरा है। वे कांग्रेस के खेल प्रकोष्ठ प्रदेश अध्यक्ष (Congress Sports Cell State President) भी हैं। शिवराज यादव सबसे ज्यादा वोटों से जीते हैं। उनकी यादव समाज के साथ OBC वोटर पर भी मजबूत पकड़ है।

MP; सीएम V/S पूर्व सीएम: शिवराज सिंह बोले- महाझूठा वचन पत्र फिर हो रहा तैयार, कमलनाथ ने कहा- अपनी घोषणा मशीन की ओर ध्यान दीजिए

सीएम शिवराज कल ग्वालियर दौरे पर

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह कल ग्वालियर दौरे पर रहेंगे। यहां वे ग्वालियर ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र को करोड़ों की सौगात देंगे। सीएम 185 करोड़ से ज्यादा के विकास कार्यों की आधारशिला रखेंगे। सीएम शिवराज सिंह के साथ क्षेत्रीय विधायक और प्रदेश सरकार में उद्यानिकी मंत्री भारत सिंह कुशवाह (Bharat Singh Kushwah) भी मौजूद रहेंगे। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) और केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर (Narendra Singh Tomar) के भी कार्यक्रम में शामिल होने की संभावना है।

इन विकास कार्यों की देंगे सौगात

  • 68.19 करोड़ की राशि से ग्वालियर जिले के पैहसारी, ककेटो बांध से रायपुर बांध, गिरवाई बांध, वीरपुर बांध, मामा का बांध, हनुमान बांध तक सुदृढ़ीकरण, पुनरुद्धार और आधुनिकीकरण का कार्य होगा।
  • 58.97 करोड़ राशि से वाटर प्लांट तिघरा, साड़ा क्षेत्र की 18 ग्राम पंचायतों के 28 गांव में पेयजल योजना के तहत फिल्टर पानी प्लांट लगाया जाएगा।
  • 39.62 करोड़ की राशि से कुलैथ में सीएम राइज स्कूल का निर्माण कार्य।
  • 17.73 करोड़ की राशि से तिघरा जलाशय में ग्राउटिंग और बटरेस का निर्माण, साथ ही अंडर वाटर पॉइंटिंग का कार्य।
  • 1.04 करोड़ की राशि से महेश्वरा तालाब का सुदृढ़ीकरण कार्य।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus