अमृतांशी जोशी, शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्यप्रदेश में सवालों पर सियासत (Politics on questions in MP) लगातार जारी है। इसी कड़ी में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh) ने कहा कि कांग्रेस ने झूठे वादे किए, लेकिन एक बार फिर महाझूठा वचन पत्र तैयार किया जा रहा है। जिसके बाद पीसीसी चीफ कमलनाथ (PCC Chief Kamal Nath) ने सीएम शिवराज से सवाल पूछते हुए कहा कि अपनी घोषणा मशीन की ओर ध्यान दीजिए।

माताओं-बहनों को सिलाई मशीन क्यों नहीं दी- शिवराज सिंह

सीएम शिवराज ने आज फिर पूर्व सीएम कमलनाथ से सवाल किया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने झूठे वादे किए लेकिन एक बार फिर महाझूठा वचन पत्र तैयार किया जा रहा है। उसी झूठ को उजागर करने का काम मैं लगातार कर रहा हूं। कमलनाथ ने अपने वचन पत्र में वादा किया था कि माताओं और बहनों को सिलाई मशीन (Silai Machine) देंगे।

MP में PDS पर सियासत: कांग्रेस ने प्लास्टिक चावल होने का किया दावा, CM शिवराज बोले- अंधे को सच नहीं दिखता, खाद्य अधिकारी ने कहा- कुछ लोग भ्रम फैला रहे

साथ ही वचन दिया था कि उन्हें सिलाई मशीन का प्रशिक्षण भी देंगे। लेकिन न तो सिलाई मशीन मिली और न ही प्रशिक्षण दिया गया। आपके वादे का क्या हुआ कमलनाथ जी इसका जवाब दीजिए।

मातृत्व के नाम पर प्रदेश की माताओं के साथ फ्रॉड- कमलनाथ

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने सरकार की योजना पर सवाल उठाते हुए ट्वीट कर लिखा- शिवराज जी जरा अपनी घोषणा मशीन की ओर भी ध्यान दीजिए। पिछले चुनाव में नारी शक्ति के लिए आपने जो ‘असत्य पत्र’ जारी किया था, उसमें एक वादा यह भी था, “निःसंतान गरीब महिलाओं को मातृत्व के अनुभव से वंचित ना रहना पड़े, इसलिए आईवीएफ (IVF) द्वारा गर्भधारण के खर्च में 100% सहायता दी जाएगी।”

MP सरकार पर लगा 40 लाख का जुर्माना: HC ने ड्राइवर और कंडक्टर को 20-20 लाख देने के दिए निर्देश, जानिए क्या है पूरा मामला ?

क्या आप प्रदेश की जनता को बताएंगे कि मातृत्व के नाम पर आपने प्रदेश की माताओं के साथ कैसा फ्रॉड किया?

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus