भूपेंद्र भदौरिया, ग्वालियर। मध्यप्रदेश से आए दिन दहेज प्रताड़ना के मामले आते हैं। ऐसा ही एक मामला ग्वालियर शहर से आया है, जहां दहेज लोभी पति ने पत्नी को इतना पीटा की वह पैरालाइसिस की शिकार हो गई, लेकिन मामले में पुलिस सुनवाई नहीं कर रही है। जिसके बाद बुजुर्ग पिता जिंदगी और मौत से संघर्ष कर रही विवाहित बेटी को लेकर एसपी दफ्तर पर न्याय की गुहार लगाने पहुंचा।
दरअसल, ग्वालियर एसपी ऑफिस में चल रही जन सुनवाई के दौरान एक विवाहित बेटी को बुजुर्ग पिता हरिराम पाल अपनी पत्नी और कुछ रिश्तेदारों के साथ लेकर पहुंचा था। वहां मौजूद जिसने भी विवाहिता की दशा देखी उसकी आंखें नम हो गई। यहां तक की पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी उस पीड़ित महिला और पिता की शिकायत सुनने के लिए अपने कक्ष से जनसुनवाई छोड़ उनके पास पहुंच गए।
पीएचई विभाग में गड़बड़ी: 19 लाख की अनियमितता के दोषी को कार्यपालन यंत्री का दिया प्रभार
पुलिस के पास न्याय मांगने पहुंचे हरिराम पाल ने पुलिस को बताया कि उनकी बेटी का विवाह 9 साल पहले आम को कंपू थाना क्षेत्र के रहने वाले वीरेंद्र पाल से कराया था और क्षमता के हिसाब से दान दहेज भी दिया था। शादी के कुछ समय बाद दामाद वीरेंद्र ने बेटी को प्रताड़ित करना शुरू कर दिया। बेटी की पहली सिजेरियन डिलीवरी के दौरान उसने एक बेटी को जन्म दिया और दूसरी डिलीवरी में एक और बेटी को जन्म दिया।
MP News: दहेज पीड़िता के साथ कोर्ट आए पिता को आरोपियों ने मारी गोली, भाई के साथ भी की मारपीट
इसके बाद दामाद ने बेटी को और प्रताड़ित करना शुरू कर दिया। 10 मई को वीरेंद्र ने पीड़िता के साथ इतनी मारपीट की कि उसके सिर में गंभीर चोट आ गई, जिससे उसका शरीर पैरालाइसिस हो गया। घटना की शिकायत थाना कंपू में दर्ज कराई गई, लेकिन पुलिस कर्मियों ने यह कहकर टरका दिया कि बेटी बात करने लायक हो जाए तब उसके बयान लिया जाएगा।
इस मामले में जन सुनवाई के दौरान पीड़िता और उसके परिजनों को क्राइम ब्रांच एएसपी ऋषिकेश मीणा ने भरोसा दिलाया कि आरोपी के खिलाफ सख्त एक्शन लिया जाएगा। मामले में जिसकी भी भूमिका संदिग्ध होगी उसके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी। बहरहाल पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों के आश्वासन के बाद बुजुर्ग हरिराम पाल बेटी को वापस अपने घर ले गया, लेकिन अपने पीछे ग्वालियर पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान छोड़ गया है।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक