कमल वर्मा, ग्वालियर। मध्य प्रदेश में अवैध गतिविधियों पर पुलिस की पैनी नजर है। इस पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है। इसी कड़ी में ग्वालियर पुलिस ने अवैध शराब परिवहन पर बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने चेकिंग के दौरान भारी मात्रा में अवैध शराब सहित एक युवक को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपी से पुलिस पूछताछ कर रही है।

दअरसल, शहर के महाराजपुरा थाना पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि एसिड टैंकर में छुपाकर अवैध तरीके से शराब परिवहन की जा रही है। सूचना के आधार पर पुलिस ने हाईवे पर चेकिंग प्वाइंट लगाया। इस दौरान पुलिस ने राजस्थान से नागपुर जा रहे टैंकर को रुकवाया। तलाशी के दौरान पुलिस को टैंकर के अंदर से 702 पेटी अंग्रेजी शराब मिली, जिसके बाद पुलिस ने आरोपी ड्राइवर को धर दबोचा।

घर में आग लगाने का VIDEO: आरोपियों ने रात के वक्त मकान को किया स्वाहा, जान बचाकर भागा पीड़ित परिवार

हालांकि, पुलिस ने शराब और टैंकर जब्त कर लिया है। पुलिस की मानें तो जब्त शराब की कीमत 52 लाख रुपए से अधिक आंकी गई है। पुलिस ने आरोपी ड्राइवर के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया है। इतने भारी मात्रा में शराब कहां से लाया गया और इसे कहां खपाना था, इस संबंध में पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।

शराब दुकान के ठेकेदार की गुंडागर्दी: सेल्स मैन को बेरहमी से पीटा, आरोपी बीजेपी विधायक का करीबी रिश्तेदार

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H