कर्ण मिश्रा,ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर के इलाके में भी बिजली दफ्तर महफूज नहीं है। ग्वालियर के विनय नगर इलाके में स्थित बिजली दफ्तर में आज तड़के चोरों ने धावा बोला। चोर इतने शातिर थे कि वारदात के दौरान सीसीटीवी कैमरों पर कागज़ का टेप चिपका दिया। हालांकि चोर यहां तिजोरी तो नहीं तोड़ पाए, लेकिन बाहर रखी छह हजार रुपए की नकदी ले गए। बहोड़ापुर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

IPL क्रिकेट मैच पर सट्टा: 2 सटोरियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, आरोपियों से 17 मोबाइल, लैपटॉप समेत 3 लाख रुपये का कीमती सामान बरामद

बताया जा रहा है कि चोरों ने दफ्तर के सभी कमरों के ताले तोड़कर वहां सामान खंगाला। इसके बाद चोरों ने लोहे की बड़ी तिजोरी को भारी पत्थर से तोड़ने की कोशिश की। लेकिन तिजोरी का लॉक तोड़ने में कामयाब नहीं हो पाए। इस दौरान चोरों ने सर्वर रूम में घुसकर वहां भी मशीनों में छेड़छाड़ कर तोड़फोड़ की। इसके बाद दफ्तर में दराज में रखे 6 हज़ार की नकदी लेकर चोर निकल गए। 

MP Accident: भोपाल ले जाते समय हादसे में घायल युवक ने तोड़ा दम, मुरैना में ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटने से 8 लोग घायल

बिजली विभाग के अधिकारी ने बताया कि चोरों ने वारदात के दौरान दफ्तर में जो तोड़फोड़ की उसमे 2 लाख रुपए से ज्यादा का नुकसान हुआ है। बिजली अफसरों ने बहोड़ापुर थाने में खबर दी, जिस पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरु कर दी है। पुलिस चोरों को तलाशने के लिए आसपास के CCTV फुटेज खंगाल रही है। 

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus