कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। मध्यप्रदेश के ग्वालियर शहर को जल्द ही बड़ी सौगात मिलने जा रही है। इसी महीने 15 सितंबर को शहर में एलिवेटेड रोड का शिलान्यास केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गड़करी करेंगे। करीब 15 किलोमीटर लंबे एलिवेटेड रोड के पहले फेज का शिलान्यास होगा। कार्यक्रम में केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गड़करी के साथ सीएम शिवराज सिंह चौहान, केंद्रीयमंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और नरेंद्र सिंह भी शामिल होंगे। खास बात यह है कि ग्वालियर में स्वर्ण रेखा नदी पर बनने वाला ये एलिवेटेड रोड़ MP में पहला रोड़ होगा जो किसी नदी के ऊपर बनाया जा रहा है।
829 करोड़ की लागत से बनेगा रोड
829 करोड़ की लागत वाले इस प्रोजेक्ट के पहले फेज के लिए अभी केंद्र से 407 और राज्य सरकार की ओर से 41 करोड़ रुपये की राशि जारी की जा चुकी है। वहीं बहुप्रतीक्षित इस शिलान्यास कार्यक्रम के लिए आज ऊर्जा मंत्री और नगर निगम के अफसरों ने मौका मुआयना किया। ऊर्जा मंत्री प्रधुम्न सिंह तोमर का कहना है कि एलिवेटेड रोड ग्वालियर के विकास में मील का पत्थर साबित होगा। एलिवेटेड रोड बनने से शहर के ट्रैफिक का 50 फीसदी दबाव कम होगा।
स्वर्ण रेखा नदी पर बनेगा एलिवेटेड रोड
आपको बता दें कि ग्वालियर शहर के बीचों बीच बहने वाली स्वर्ण रेखा नदी के ऊपर यह एलिवेटेड रोड बनने जा रहा है। एलिवेटेड रोड प्रोजेक्ट के 6 किलामीटर लंबे पहले फेज के लिए केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय और राज्य सरकार ने राशि स्वीकृत की है। करीब 15 किलोमीटर लंबे इस प्रोजेक्ट के पहले चरण में लक्ष्मीबाई समाधि स्थल के बगल से ट्रिपल आईटीएम तक रोड का निर्माण किया जाना है। इसके लिए गुजरात की श्रीमंगलम बिल्डकान को 363.42 करोड़ रुपए में ठेका दिया गया है। इसके दूसरे चरण में हनुमान बांध तक रोड का निर्माण होगा। यह सड़क फोरलेन रहेगी और इसमें जगह-जगह पर लूप भी तैयार किए जाएंगे, ताकि रोड से वाहन चालक उतरकर अन्य इलाकों तक पहुंच सकें।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक