कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। अपने अलग अंदाज, बयानों और कामकाज के चलते सुर्खियों में रहने वाले ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर (Pradhuman Singh Tomar) ने शनिवार को ग्वालियर (Gwalior) में एक बुजुर्ग महिला के हाथों से थप्पड़ खाएं। लेकिन यह थप्पड़ नाराजगी के नहीं, बल्कि दुलार के थप्पड़ थे। थप्पड़ के बाद बुजुर्ग महिला ने ऊर्जा मंत्री को दुलार कर दुआएं भी दी।
दरअसल, मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में आज यानी शनिवार से लाडली बहना योजना (Ladli Bahana Yojana) के फार्म भरने का काम शुरू हुआ है। ग्वालियर में भी हजारों की तादाद में महिलाएं लाडली बहना योजना का लाभ लेने के लिए फार्म जमा करने पहुंची थी। इस दौरान मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर सागर ताल रोड केंद्र पर जायजा लेने के लिए पहुंचे थे। इस केंद्र पर सैकड़ों की तादाद में महिलाएं योजना के फार्म जमा करने आई थी।
इस दौरान एक बुजुर्ग महिला ने मंत्री को इस योजना के लिए धन्यवाद दिया। इस पर ऊर्जा मंत्री ने तपाक से कहा कि अम्मा पहले पिटाई तो कर लो और फिर मंत्री ने बुजुर्ग महिला के हाथ पकड़कर अपने गालों पर थप्पड़ लगवाए। मंत्री का ऐसा आत्मीय बर्ताव देखकर बुजुर्ग महिला ने उन्हें सिर पर हाथ फेर कर खूब दुआएं दी।
वहीं थप्पड़ को लेकर ऊर्जा मंत्री तोमर ने कहा कि इन्होंने ही उन्हें विधायक और मंत्री बनाया है, इसलिए इनके प्यार का थप्पड़ खाना जरूरी है। उनका आशीर्वाद जरूरी है। इन महिलाओं की दुआ से ही सरकार आगे और मजबूती से गरीबों के लिए काम करेगी।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक