कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। मध्यप्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर (Pradhuman Singh Tomar) ने कमलनाथ के महू (Mhow) और महेश्वर (Maheshwar) दौरे पर तंज कहा है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के पास कोई एजेंडा नहीं बचा है। कमलनाथ का उड़न खटोला उन जगहों पर जाकर माहौल खराब करता है, कैसे लोगों को बरगलाया जा सकते, यही माहौल वह पैदा करते है। कमलनाथ जब मुख्यमंत्री थे, तब बाढ़ और दुर्घटना घटने पर वह कभी नहीं गए। वे कभी वल्लभ भवन से बाहर ही नहीं निकले।
ऊर्जा मंत्री ने कहा कि आज अपनी कुर्सी की खातिर, कुर्सी फिर मिल जाए, इसके उड़न खटोला उड़ रहा है। मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी की ओर से पीड़ित परिवार को दिए गए मुआवजे को लेकर कहा कि कमलनाथ उद्योगपति है, पार्टी के सीईओ है, कुछ भी दे सकते है।
बता दें कि प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और पीसीसी चीफ कमलनाथ (PCC Chief Kamal Nath) शनिवार को इंदौर के महू पहुंचे। जहां उन्होंने मृतक भेरूलाल के पिता से बातचीत की। घटना पर दुख जताते हुए हर संभव मदद दिलाने का आश्वासन दिया। इस दौरान कमलनाथ ने कहा कि साधारण सरल नौजवान को गोली मारी गई, जो केवल वहां खड़ा हुआ देख रहा था कि क्या हो रहा है।
उन्होंने कहा कि यह गोली कांड मंदसौर के बाद हुआ है। ये केवल गोली चलाते है। आज भारतीय जनता पार्टी के पास केवल पुलिस पैसा और प्रशासन बचा है। ये दबाना छिपाना बीजेपी की रणनीति है। एक करोड़ के मुआवजे की मांग की है। चार बच्चों का परिवार बच्चा है। जिंदगी भर परिवार का गुजारा 10 लाख में कैसे होगा।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक