कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। मध्यप्रदेश के ग्वालियर (Gwalior) जिले में डीएलएड की परीक्षा (dled exam) में फर्जीवाड़ा सामने आया है। परीक्षा के दौरान एक फर्जी परीक्षार्थी (fake examinee) पकड़ा गया है। वह दूसरे छात्र की जगह परीक्षा दे रहा था। परीक्षा केंद्र प्रभारी ने आरोपी को पुलिस के हवाले कर दिया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर पूछताछ शुरू कर दी है।
मामला जिले के शासकीय गोरखी स्कूल (Government Gorkhi School) का है। जहां मंगलवार को डीएलएड की परीक्षा चल रही थी। सुबह की पाली में एक छात्र पर पर्यवेक्षक को संदेह हुआ। जब उसका आधार कार्ड चेक किया गया तो पता चला कि वह किसी दूसरे के स्थान पर परीक्षा दे रहा है। जिसके बाद विशंभर जाटव पुत्र गोपाल जाटव निवासी मुरैना (Morena) को पकड़ा। बताया गया कि विशंभर अपने दोस्त भानुप्रताप पुत्र सुग्रीव निवासी मुरैना के स्थान पर परीक्षा दे रहा था।
पर्यवेक्षक ने जब उसे पकड़ा तो विशंभर जाटव ने भागने की कोशिश की, लेकिन कक्ष को बंद कर लिया गया। इसके बाद पुलिस को जानकारी दी गई। सूचना पर कोतवाली थाने पुलिस मौके पर पहुंची और छात्र को अपने साथ ले गई। कोतवाली पुलिस ने धारा 420 और परीक्षा अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक