कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। ग्वालियर को खूबसूरत बनाने के लिए शहर की दीवारों पर वॉल पेंटिंग तैयार कराई गई, लेकिन स्मार्ट सिटी में महिलाओं के प्रति घिनौनी मानसिकता रखने वाले असामाजिक तत्व इन वॉल पेंटिंग के साथ भी छेड़छाड़ करने से नहीं चुके। पेंटिंग्स पर महिलाओं के फीमेल पार्ट्स को स्क्रैच करने के साथ गड्ढे किए गए हैं। मामला संज्ञान में आने पर नगर निगम आयुक्त ने पुलिस अधीक्षक से चर्चा करते हुए अज्ञात बदमाशों के खिलाफ कार्रवाई की बात कही है।
दरअसल, ग्वालियर शहर के बेजाताल रोड, फूलबाग चौपाटी से आगे बढ़ते हुए नदी गेट तक दीवारों पर खूबसूरत वॉल पेंटिंग तैयार कराई गई थी। नगर निगम की ओर से स्वच्छता सर्वेक्षण को देखते हुए इन्हें तैयार कराया गया था, लेकिन यहां मौजूद महिलाओं की पेंटिंग पर असामाजिक तत्वों ने छेड़छाड़ की है। घिनौनी मानसिकता वाले इन बदमाशों ने फीमेल पार्ट्स को कही स्क्रैच तो कही गड्ढे तक कर दिये।
ये भी पढ़ें: सरकारी अस्पताल में फिर गंभीर लापरवाहीः चूहा कांड के बाद अब चेस्ट वार्ड में डेढ़ माह के मासूम का अंगूठा कटा, नर्स सस्पेंड, 3 नर्सिंग इंचार्ज का वेतन रोकने की कार्रवाई

सख्त कार्रवाई की मांग
इस करतूत को लेकर छात्राओं, एडवोकेट्स और आम लोगों ने सख्त कार्रवाई की मांग की है। उनका कहना है कि ऐसी घिनौनी हरकत जब महिलाओं की वॉल पेंटिंग्स के साथ की जा सकती है तो खुले में ऐसे असामाजिक तत्व क्या कुछ नहीं कर सकते। छात्रा हिमांशी सोलंकी ने कहा कि यह अच्छी बात नहीं है। लोगों को मानसिकता खराब है। पेंटिंग को ही नहीं छोड़ा जा रहा है तो फिर महिलाओं का क्या हाल होगा ? वहीं छात्रा ने ऐसे लोगों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है।
ये भी पढ़ें: पति परदेस में पत्नी प्रेमी के साथ… डेढ़ साल के मासूम को छोड़ आशिक संग भागी मां, थाने में देवर बोला- भाभी भाग गई…
दीवार पर की गई पुताई, लेकिन घिनौनी सोच कब होगी साफ
इस शर्मनाक करतूत के संज्ञान में आने पर ग्वालियर निगमायुक्त संघ प्रिय ने ग्वालियर SSP से चर्चा की है। ताकि सीसीटीवी समेत अन्य तकनीकी संसाधनों की मदद से यह करतूत कारित करने वाले असामाजिक तत्वों की पहचान कर सख्त कानूनी कार्रवाई की जा सके। इसके अलावा उनके निर्देश पर नदी गेट रोड की उन दीवारों पर सफेद रंग से पुताई कराई गई है। जहां आने वाले दिनों में एक ओपन वॉल पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन निगम कराने जा रहा है। ताकि यह दीवारे एक बार फिर खूबसूरत दिख सके। बहरहाल नगर निगम ने दीवारों पर सफेदी कराकर इन्हें साफ करा दिया है, लेकिन अभी भी सवाल यही है कि दीवार तो साफ हो गई, लेकिन ऐसी घिनौनी सोच कब तक समाज के बीच से साफ हो पाएगी।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें


