कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। मध्यप्रदेश के ग्वालियर (Gwalior) में लल्लूराम डॉट कॉम की खबर का डबल असर हुआ है। 12वीं की छात्रा की साइकिल चोरी होने के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से मदद की गुहार लगाए जाने की खबर प्रमुखता से दिखाई। जिसके बाद पहले तो मंत्री भारत सिंह कुशवाह ने छात्रा को नई साइकिल उपलब्ध कराई और अब पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ FIR दर्ज की है।

दरअसल, छात्रा निशा बंशकार की 12वीं बोर्ड परीक्षा के दौरान परीक्षा केंद्र गजराराजा स्कूल से 4 मार्च को साइकिल चोरी हुई थी। जिसके बाद छात्रा और उसकी मां ने पुलिस से साइकिल चोरी होने की शिकायत की, लेकिन हुजरात कोतवाली पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज नहीं की थी।

राजधानी में कांग्रेस के प्रदर्शन में पॉकेटमारी: नेताओं और मीडियाकर्मी समेत 111 लोगों के मोबाइल चोरी, जिला लेवल के नेताओं के पर्स भी चोरी

छात्रा और उसके भाई बहनों ने पाई पाई जोड़ कर इस साइकिल को खरीदा था और घर की माली हालत ठीक नहीं होने के कारण निशा ने मामा सीएम शिवराज सिंह (CM Shivraj Singh) से रोते हुए मदद की गुहार लगाई थी। जिसके बाद प्रदेश सरकार के उद्यानिकी मंत्री भारत सिंह कुशवाह (Bharat Singh Kushwah) ने छात्रा को नई साइकिल दिलवाई और अब पुलिस थाने में भी अज्ञात चोर के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। फिलहाल कोतवाली थाना पुलिस अज्ञात चोर की तलाश में जुटी हुई है।

MP के उच्च शिक्षा मंत्री की माता का निधन: 95 वर्ष की उम्र में ली अंतिम सांस, CM ने जताया दुख, कल सुबह चक्रतीर्थ श्मशान में होगा अंतिम संस्कार

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus