मध्य प्रदेश के दो जिलों से आगजनी की खबर सामने आई है। ग्वालियर शहर के एक कार शोरूम के वर्कशॉप में आग लगने से अफरा-तफरी मच गई। दमकल टीम की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। इधर, छिंदवाड़ा जिले के पुलिस फायरिंग रेंज में भीषण आग लग गई। घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।
हुंडई कार शोरूम के वर्कशॉप में लगी आग
कमल वर्मा, ग्वालियर। शहर के शिवपुरी लिंक रोड स्थित एएसएम हुंडई कार शोरूम के वर्कशॉप के बॉडी शॉप डेंटिंग- पेंटिंग एरिया में रखे पेंट में अचानक आग लग गई। इस आग पर काबू पाने के लिए वहां मौजूद कर्मचारियों ने पहले अपने फायर सेफ्टी इक्विपमेंट का इस्तेमाल किया, लेकिन आग पर काबू नहीं पाया जा सका। इसके बाद फायर ब्रिगेड की सात गाड़ियों मौके पर पहुंची तब जाकर आग पर काबू पाया। अगर आग पर कंट्रोल नहीं होता तो बड़ा हादसा हो जाता, क्योंकि नजदीक में ही सैकड़ों गाड़ियां रखी हुई थी।
पत्नी देगी पति को भरण पोषण भत्ता: फैमिली कोर्ट ने दिया आदेश, बीवी से प्रताड़ित युवक ने लगाया था केस
फिलहाल आग लगने का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो सका है। वहां मौजूद वर्कशॉप के ऑफिसर आग लगने का कारण पता करने में जुटे हैं। लेकिन इस घटना से शोरूम संचालक और वहां मौजूद अधिकारियों और कर्मचारियों के हाथ पांव फूल गए। गनीमत रही कि इस आगजनी में कोई जनहानि नहीं हुई। आग से कितने का नुकसान हुआ है, इसका आकलन किया जा रहा है। अगर समय पर फायर ब्रिगेड की गाड़ियां नहीं पहुंचती, तो आग बेकाबू हो जाती।
फायरिंग रेंज में लगी आग
शरद पाठक, छिंदवाड़ा। शहर के आरटीओ ऑफिस के पीछे पुलिस फायरिंग रेंज में फायरिंग के दौरान अचानक आग लग गई। दरअसल, पुलिस के सिपाहियों को ट्रेनिंग के लिए फायरिंग रेंज में लाया गया था। जहां पर आंसू गैस के गोले छोड़ने की ट्रेनिंग दी जा रही थी। इस बीच अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। आगजनी की जानकारी मिलते ही तीन फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची, लेकिन दमकल टीम आग बुझाने पर असफल रही। इसके बाद और भी दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची। घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। लेकिन तब तक 15 एकड़ का रकबा जलकर खाक हो गया था।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक