कर्ण मिश्रा, ग्वालियर/अजयारविंद नामदेव, शहडोल। मध्यप्रदेश के ग्वालियर में एक सेनेटरी गोदाम मे बुधवार को अचानक आग लग गई। आग की लपटें देखकर आसपास के लोगों में अफरा-तफरी मच गई। जिसके बाद फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची दमकल विभाग की टीम आग बुझाने का प्रयास कर रही है। इधर शहडोल जिले में एक बैटरी दुकान में शॉर्ट सर्किट से आग लगने की वजह से लाखों का सामान जलकर राख हो गया.

MP में दिवाली की खुशियां मातम में बदली: पटाखा फोड़ने के दौरान 20 वर्षीय युवती की मौत, इधर डैम में डूब रही बहन को बचाने कूदे भाई की गई जान

ग्वालियर जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत गुब्बारा फाटक पर जैन सेनेटरी हाउस के नाम से तीन मंजिला इमारत है, जिसके तीसरे माले पर सेनेटरी शोरूम का गोडाउन बना हुआ है, जहां बुधवार को शॉर्ट सर्किट के चलते गोदाम में लगी आग देखते ही देखते विकराल रूप में बदल गई। इसके बाद फायर अमले को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची फायर बिग्रेड की टीम ने आग बुझाने का काफी प्रयास किया। इस दौरान लगभग 1 दर्जन से अधिक फायर बिग्रेड की गाड़ियों से पानी की बौछारें की गई तब जाकर आग पर काबू पाया गया.

तीसरे मंजिल में शोरूम होने की वजह से दमकल विभाग की टीम को काफी मशक्कत करनी पड़ी। यहाँ पहुंचने के लिए एक ही रास्ता था। ऐसे में आसपास बने मकानों की छत से फायर अमले की टीम ने मोर्चा संभाला और आग पर काबू पाया। हालांकि शोरूम संचालक के भाई ने नगर निगम के फायर अमले की व्यवस्थाओं पर सवाल खड़े करते हुए गंभीर आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि सूचना देने के बाद भी फायर बिग्रेड की गाड़ियां देरी से पहुंची। साथ ही मौके पर पहुंचा दमकल अमला संसाधनों के अभाव में जूझता नजर आया.

वहीं घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची महापौर डॉ शोभा सिकरवार ने कहा कि गाड़ियों के पहुंचने में देरी नहीं हुई थी, लेकिन आग बड़ी होने के कारण गाड़ियों के आने जाने में वक्त लगा। इसे लेकर निर्देश दिया गया है। फिलहाल आगजनी में हुए नुकसान का आकलन किया जा रहा है।

MP में तेज रफ्तार का कहर: खड़े ट्रक में जा घुसे बाइक सवार, 2 लोगों ने तोड़ा दम, इधर जमीनी विवाद में दो पक्षों में खूनी संघर्ष, 1 की मौत

शहडोल जिले के कोतवाली अंतर्गत होटल पारुल पैलेस के पास एक बैटरी दुकान में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया। इस दौरान बैटरी में विस्फोट भी हुए। जिससे लाखों का सामान जलकर राख हो गया।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus