कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। मध्यप्रदेश के ग्वालियर में आज उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक पंचायत सचिव के यहां दिनदहाड़े स्कूटी सवार तीन नकबपोश बदमाशों ने फायरिंग कर दी। घटना से पूरे इलाके में दहशत फैल गई। शहर में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के दौरे से एक दिन पहले हुई इस घटना ने पुलिस के भी होश उड़ा दिए। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
मिली जानकारी के अनुसार बदमाशों ने महाराजपुरा के डीडी नगर में पंचायत सचिव दलवीर सिंह घुरैया के मकान को निशाना बनाकर तीन गोलियां दागी हैं। किस्मत से गोली किसी को नहीं लगी है, नहीं तो बड़ा हादसा भी हो सकता था। घटना सुबह के वक्त की बताई जा रही है। घटना का CCTV फुटेज भी सामने आया है, जिसमे तीन नकाबपोश बदमाश फरार होते दिखाई दे रहे है।
किराए के घर में चल रहा सेक्स रैकेट! पुलिस ने छापेमारी कर 4 महिलाओं को किया गिरफ्तार,
बताया जा रहा है कि पंचायत सचिव क्रसर का संचालक भी करता है। वहीं जमीन सीमांकन के विवाद में घटना को अंजाम देने की आशंका जताई जा रही है। दलवीर का धौलपुर के लोगों से जमीन को लेकर विवाद चल रहा था
CCTV में कैद हुई घटना
इधर घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने आस-पास लगे CCTV कैमरे खंगाले तो फायरिंग करने वालों के फुटेज मिले हैं। एक आरोपी नकाब लगाए था और दो बदमाश हेलमेट पहने हुए था। यह एक कचरा कलेक्शन वाहन के पीछे-पीछे आए है और ताबड़तोड़ फायरिंग कर फरार हो गए हैं। फिलहाल पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक