कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। मध्यप्रदेश के ग्वालियर (Gwalior) में शनिवार से महिलाओं की अनोखी फुटबॉल प्रतियोगिता (football competition) शुरू हुई। “गोल इन साड़ी” (Goal in Saree) टैग लाइन से आयोजित फुटबॉल प्रतियोगिता में महिलाएं साड़ी पहनकर मैदान में उतरी हैं। साड़ी में महिलाओं ने फुटबॉल में अपना दम दिखाया। महिलाओं ने मैदान में दमदार खेल दिखाया और जोरदार गोल भी दागे। “महिलाओं ने कहा कि “नारी साड़ी में भी भारी है”। शहर की 8 टीमों के बीच 2 दिन तक मुकाबले होंगे।
यह नजारा है ग्वालियर के एमएलबी ग्राउंड का जहां फुटबॉल टूर्नामेंट हो रहा है। रंग बिरंगी साड़ी पहनी महिलाएं फुटबॉल के पीछे भाग रही है। साड़ी पहनकर फुटबॉल में किक मारने वाली इन महिलाओं का जज्बा फुटबॉल के जादूगर पेले, मैराडोना, रोनाल्डो, मैसी जैसे खिलाड़ियों से कम नहीं है। आधे घंटे के इस मैच में महिलाओं ने साड़ी में फुटबॉल खेल कर अपना दम दिखाया। ग्वालियर में नगर निगम (Gwalior Municipal Corporation) ने महिला फुटबॉल की अनोखी प्रतियोगिता शुरू की है। शनिवार से शुरू हुई इस प्रतियोगिता में सभी महिला टीमें साड़ी पहनकर मैदान में उतर रही है। महिलाएं ही इस टूर्नामेंट की जिम्मेदारी संभाल रही है।
शनिवार को फुटबॉल प्रतियोगिता में 4 मैच हुए जिसमें टीम शेरनी, टीम क्वीन्स और टीम असली हीरा, टीम ट्यूलिप ने शानदार जीत दर्ज की। टीम क्वीन्स ने दमदार प्रदर्शन करते हुए पहला मैच जीता। टीम क्वीन्स के खिलाड़ियों का कहना है कि उन्होंने शुरुआत से ही यह तय कर लिया था कि इस मैच में जीत दर्ज करना है और उन्होंने मैदान पर साड़ी में दमदार गोल कर यह साबित कर दिया कि नारी साड़ी में भी भारी है।
टीम क्वीन्स की खास बात यह थी कि इसमें 25 साल की भाभी से लेकर 72 साल की दादी बेहतरीन खेल दिखाती रही। उम्र दराज दादी दलजीत मान ने शानदार गोल कर अपनी टीम को जिता दिया। दादी दलजीत का कहना है कि अपनी सेहत के लिए वह रोजाना एक्सरसाइज करती है और जब मौका मिलता है तो मैदान में फुटबॉल भी खेलती है उनका मानना है कि महिलाएं साड़ी पहनकर सिर्फ चौका चूल्हा तक ही मैदान पर गोल भी मारती है। क्वीन टीम की खिलाड़ी ने पहले योगा किया फिर मैदान में उतरी।
MP Transfer Breaking: 32 जिलों के बदले गए SP, एक साथ 75 IPS अधिकारियों का तबादला, देखिए पूरी सूची
टीम शेरनी की कई खिलाड़ी टीचर हैं, जिन्होंने पहले अपनी ड्यूटी की और उसके बाद फुटबॉल मैदान पर आकर जबरदस्त खेल दिखाया और मैच जीत लिया अब इनका कहना है कि शाम को घर जाकर खाना बनाएंगे बच्चों को खिलाएंगे।
प्रतियोगिता जीतने के लिए महिलाएं साड़ी पहनकर फुटबॉल मैदान पर पसीना बहा रही है। रंग बिरंगी साड़ी में महिलाओं को फुटबॉल मैदान पर दौड़ते, किक लगाते, मशक्कत करते देखने के लिए भारी तादाद में महिलाएं जमा होती है। इस प्रतियोगिता का मकसद सिर्फ यही है कि महिला शक्ति किसी से कम नहीं है।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक