ग्वालियर। मध्य प्रदेश की ग्वालियर क्राइम ब्रांच ने निजी मेडिकल कॉलेज में दाखिला दिलाने के नाम पर रुपए ऐंठने वालों पर केस दर्ज़ किया है। क्राइम ब्रांच ने दिल्ली और उत्तर प्रदेश के तीन लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज किया है। बहोडापुर थाना क्षेत्र के सूर्य नगर में रहने वाले उपेंद्र यादव ने ठगी का मामला दर्ज़ कराया है।
एक्सीडेंट की झूठी कहानी: चिमटे से पीट-पीटकर बेटे ने की मां की हत्या, पीएम रिपोर्ट से खुला राज
उपेंद्र ने बताया कि बरेली के कौशल शर्मा और मेरठ के अनुज प्रधान से उसकी पहचान हुई थी। दोनों ने उसकी मुलाकात दिल्ली निवासी संजय झा से कराई। उपेंद्र के मुताबिक इन तीनों ने मिलकर उनकी बेटी का दाखिला निजी मेडिकल कॉलेज में कराने का भरोसा दिया था। उपेंद्र के मुताबिक जनवरी 2022 में अनुज प्रधान, संजय झा और कौशल शर्मा ने उससे 15 लाख रुपए ले लिए, लेकिन इतने रुपए लेने के बाद भी संजय की बेटी का एडमिशन मेडिकल कॉलेज में नहीं हुआ। बाद ने संजय ने आरोपियों ने रुपए वापस मांगे, लेकिन इन्होंने रुपए नही लौटाए। परेशान होकर संजय ने पुलिस से की।
ट्रैफिक पुलिस की गुंडागर्दी: वाहन चेकिंग के दौरान छात्र को जमकर पीटा, पीड़ित ने एसपी से की शिकायत
पुलिस ने लंबी जांच के बाद आरोपी कौशल शर्मा, अनुज प्रधान और संजय झा के खिलाफ धोखाधड़ी एवं अमानत में खयानत करने का मुकदमा दर्ज कर लिया है। फिलहाल तीनों ही आरोपी फरार है पुलिस उनकी गिरफ्तारी के लिए जल्द ही बरेली मेरठ और दिल्ली जाएगी।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
Read More:-
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक