भूपेंद्र भदौरिया, ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर (Gwalior) से साइबर ठगी (cyber fraud) करने का एक अनोखा मामला सामने आया है। जहां एक अज्ञात शख्स ने युवक को फोन कर कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine) लगाने के बारे में पूछताछ करते हुए झांसे में लिया और उसके मोबाइल (Mobile) पर एक लिंक भेजा। जैसे ही लिंक को एक्सेप्ट किया, तुरंत युवक का मोबाइल हैक हो गया। इसके बाद युवक के अकाउंट से पैसे निकाल लिए। फिलहाल युवक की शिकायत पर पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है।
दरअसल, ग्वालियर शहर के गोला का मंदिर थाना (Gola ka mandir) इलाके में स्थित आदर्श कॉलोनी (Adarsh Colony) में रहने वाले वंश प्रताप सिंह के साथ साइबर ठगी का मामला सामने आया है। जिसमें वंश प्रताप के मोबाइल पर एक अज्ञात व्यक्ति ने फोन कॉल कर उसे कोरोना वैक्सीन के बारे में जानकारी जुटाई। अज्ञात शख्स ने अपनी बातों में उलझाकर वंश के मोबाइल पर एक लिंक भेजा।
जैसे ही वंश प्रताप ने इस लिंक को एक्सेप्ट किया उसका पूरा मोबाइल हैक कर लिया और कुछ देर बाद ही उसके अकाउंट से पैसे निकाल लिए। जब वंश के मोबाइल पर पैसे कट जाने का मैसेज आया तब उसे इस बात की जानकारी लगी। इसके बाद वंश प्रताप गोला का मंदिर थाना पहुंचकर पुलिस को साइबर फ्रॉड होने की शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने ठगी का शिकार हुए वंस प्रताप की शिकायत पर साइबर फ्रॉड की धाराओं में मामला दर्ज कर छानबीन कर रही है।
एसपी राजेश सिंह चंदेल ने बताया कि ठगों ने साइबर फ्रॉड का नया तरीका निकाला है। कोरोना वैक्सीन के बारे में शख्स से पूछताछ की और इंटरटेन करते हुए लिंक भेजा। जैसे ही उसने लिंक एक्सेप्ट किया मोबाइल हैक हो गया। इसके बाद ठगों ने करीब 38 हजार रुपये निकाल लिया। उन्होंने बताया कि इस मामले में प्रकरण पंजीबद्ध कर आरोपियों की तलाश की जा रही है।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक